शानदार अक्टूबर सीरीज के बाद नवंबर सीरीज में नया हाई लगा सकता निफ्टी , जानें बाजार में कौन सी रणनीति आएगी काम

अब जब निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से कुछ ही दूरी पर है, तो यह मानना गलत नहीं होगा कि नवंबर सीरीज में नया हाई लग सकता है। ये संवत हमारा है, बस भरोसा बनाए रखिए। यही इस वक्त की सबसे बड़ी निवेश सलाह है। बाजार में इस साल बड़ा पैसा उनका बनेगा जो टिके रहेंगे

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
आज बाजार किसी बड़े नतीजे पर रिएक्ट नहीं करेगा और ना ही किसी बड़े इंडेक्स की बड़ी कंपनी का नतीजा आना है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार के लिए अक्टूबर शानदार सीरीज रही है। इस सीरीज में निफ्टी 5.5%, और मिडकैप 5.8% ऊपर है। इस सीरीज में किसी भी सेक्टर ने निगेटिव रिटर्न नहीं दिए। लीडरशिप सेक्टर्स ने इस सीरीज में बड़ी रैली दिखाई। हालांकि 8 सेक्टर्स में कम से कम 5% की रैली हुई।

अक्टूबर सीरीज में कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स ने 13 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स ने 10 फीसदी, IT इंडेक्स वने 7.3 फीसदी, निफ्टी बैंक इंडेक्स ने 6.4 फीसदी, PSU बैंक इंडेक्स ने 6.2 फीसदी, फाइनेंस इंडेक्स ने 5.8 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स ने 5.7 फीसदी और हेल्थकेयर इंडेक्स ने 51 फीसदी का रिटर्न दिया है।


अब जब निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से कुछ ही दूरी पर है, तो यह मानना गलत नहीं होगा कि नवंबर सीरीज में नया हाई लग सकता है। ये संवत हमारा है, बस भरोसा बनाए रखिए। यही इस वक्त की सबसे बड़ी निवेश सलाह है। बाजार में इस साल बड़ा पैसा उनका बनेगा जो टिके रहेंगे।

बाजार: यहां से संकेत

आज बाजार किसी बड़े नतीजे पर रिएक्ट नहीं करेगा और ना ही किसी बड़े इंडेक्स की बड़ी कंपनी का नतीजा आना है। आज जिन कंपनियों के नतीजे आएंगे TVS Motor, Adani Green, Shree Cement, JSL, CAMS इनमें से सिर्फ TVS Motor ही एक सेक्टर-मूविंग स्टॉक है। इसका मतलब आज बाजार टेक्निकल फैक्टर्स पर चलेगा। आज निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है। ऑप्शन राइटर की रेंज 25,860-26,140 की है. इसका मतलब अगर 26,140 पार हुआ तो और बड़ी शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। बैंक निफ्टी के लिए ऑप्शंस की रेंज 57,700-58,400 की है। FIIs की शॉर्ट पोजीशंस आज शायद 75,000 के नीचे आ जाएं। इस बाजार का सबसे बड़ा संकेत रहा है शॉर्ट कवरिंग का।

अब क्या हो निवेश रणनीति?

ट्रेलिंग SL के साथ अब लॉन्ग रहें। इस बाजार में करेक्शन से डरें नहीं, बल्कि इसका स्वागत करें। बाजार अब आपको फैंसी एंट्री नहीं देगा। अब आपको 24,000 वाली एंट्री नहीं मिलने वाली है, लेकिन अगर किसी भी कारण से 25,000-25,500 मिले तो लपक लें। आप इस लेवल का इंतजार नहीं कर सकते हैं। आपको लेना तो हाई पर ही पड़ेगा, नीचे आए तो पोजीशन जोड़ें। इस बाजार में तेजी में ट्रेडर और मंदी में इन्वेस्टर के लिए मौका है। जब मार्केट कमजोर था हमारा नजरिया ETF लेने का था। जब मार्केट में मोमेंटम आया हमने लॉन्ग कैरी करने का नजरिया लिया। भारतीय बाजार में आखिरकार बड़ा पैसा बुल्स के ही नाम होता है। अब भी यहां से लार्जकैप में बड़ा पैसा बनेगा। आपको कुछ नहीं करना सिर्फ निफ्टी रोलओवर करना है। चुनिंदा शेयर ढूंढने का चसका छोड़ दीजिए। जब निफ्टी ही मोमेंटम में है तो शेयरों का रिस्क क्यों लेना?

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 26,100-26,150 (सीरीज का हाई, ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 26,250-26,300 (All time high) पर है। पहला सपोर्ट 25,850-25,900 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,800-25,850 (कल का निचला स्तर) पर रखें। लॉन्ग रहें और सभी लॉन्ग सौदों में 25,800 का SL रखें। गैपअप बड़ा नहीं हो तो खुलते ही खरीदें। पोजीशन जोड़ने का बढ़िया जोन 25,900-25,950 पर है। लॉन्ग सौदों में 25,800 का सख्त SL लगाएं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

रजिस्टेंस जोन 58,400-58,600 पर है जबकि सपोर्ट जोन 57,600-57,800 पर है। इंडेक्स की जगह शेयरों पर फोकस करें। कल भी हमने PSU बैंकों को लॉन्ग करने की बात की थी। कल PSU बैंकों में शानदार मोमेंटम आया। अब भी PSU बैंक ही लीड करेंगे।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।