Trump-Netanyahu meet: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से दोहा हमले के लिए माफी मांगी है। नेतन्याहू ने सोमवार (29 सितंबर) को व्हाइट हाउस से कतर के पीएम अल थानी को फोन कर 9 सितंबर को हमास नेतृत्व को निशाना बनाते हुए दोहा पर इजरायली हमलों के लिए माफी मांगी। नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका पहुंचे। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है।