Get App

नेतन्याहू ने दोहा हमले के लिए कतर के प्रधानमंत्री से मांगी माफी! व्हाइट हाउस से अल थानी को लगाया फोन

Trump-Netanyahu meet: कई अमेरिकी मीडिया संस्थानों के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार (29 सितंबर) को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान दोहा हमले के लिए कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से माफी मांगी है। ट्रंप ने खुद कतर हमले की निंदा की थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 11:29 PM
नेतन्याहू ने दोहा हमले के लिए कतर के प्रधानमंत्री से मांगी माफी! व्हाइट हाउस से अल थानी को लगाया फोन
Netanyahu apologises: इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री से दोहा हमले पर माफी मांगी है

Trump-Netanyahu meet: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से दोहा हमले के लिए माफी मांगी है। नेतन्याहू ने सोमवार (29 सितंबर) को व्हाइट हाउस से कतर के पीएम अल थानी को फोन कर 9 सितंबर को हमास नेतृत्व को निशाना बनाते हुए दोहा पर इजरायली हमलों के लिए माफी मांगी। नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका पहुंचे। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है।

रॉयटर्स के अनुसार, नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान यह माफी मांगी। इस इजरायली हमले में दोहा में शांति वार्ता के लिए मौजूद वरिष्ठ हमास नेताओं को निशाना बनाया गया था। इजरायल की इस कार्रवाई की कई देशों और यहां तक कि खुद ट्रंप ने भी व्यापक आलोचना की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने राजधानी में हुए हमले के लिए कतर की संप्रभुता का उल्लंघन करने पर माफी मांगी है।

इस दौरान इजरायली पीएम ने हमले में मारे गए कतर के एक सुरक्षा गार्ड के लिए अफसोस जताया। यह माफी कतर की तरफ से इजरायल और हमास के बीच शुरू की गई शांति प्रक्रिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने WSJ को बताया कि ट्रंप ने नेतन्याहू के साथ एक गर्मजोशी भरी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कतर हमले के बारे में अमेरिका को सूचित न किए जाने पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कतर पर हमला करने का फैसला बुद्धिमानी भरा नहीं था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें