Credit Cards

Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी आखिर कहां है? पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी पर लगे गंभीर आरोप

Asia Cup 2025 Trophy: एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया क्योंकि भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट का एक स्टाफ ट्रॉफी लेकर चला गया जिससे सभी हैरान रह गए

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 9:37 PM
Story continues below Advertisement
Asia Cup 2025 Trophy: दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता

Asia Cup 2025 Trophy: टीम इंडिया ने रविवार (29 सितंबर) को एक अभूतपूर्व घटनाक्रम में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से एशिया कप विजेता की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता है। फाइनल से पहले ही अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय खिलाड़ी जीतने पर नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और अपने देश के गृहमंत्री भी हैं। वह भारत विरोधी रवैये के लिए जाने जाते हैं। अब सवाल उठ रहे हैं कि विवादास्पद गतिरोध के बाद आखिर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अब कहां है?

रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप जीता। लेकिन उसके बाद 90 मिनट तक पूरी तरह से नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ी तुरंत मैदान पर आ गए थे। कुछ के साथ उनके परिवार भी थे। सभी बहुत खुश दिख रहे थे।

भारतीय टीम से 20 से 25 गज की दूरी पर ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपने साथियों के साथ खड़े थे। पाकिस्तान के जहरीले मंत्री नकवी के अलावा भारतीय टीम मंच पर किसी से भी ट्रॉफी लेने को तैयार थी। दुबई स्पोटर्स सिटी के खालिद अल जरूनी भी मंच पर थे। ऐसी संभावना थी कि वह भारतीय टीम को ट्रॉफी देंगे। लेकिन भारतीय टीम नकवी के रहते मंच पर जाने को तैयार नहीं थी। जबकि नकवी हटने को तैयार नहीं थे।


इस बीच, मैच के बाद प्रेजेंटर साइमन डाउल ने व्यक्तिगत प्रायोजक पुरस्कारों का ऐलान किया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल से अपने पुरस्कार लिए। इसके बाद डाउल ने कहा, "मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद ने बताया है कि भारतीय टीम आज अपने पुरस्कार नहीं लेगी। इसलिए मैच के बाद का समारोह यहीं खत्म होता है।"

इसके बाद नकवी मंच से उतरे और एग्जिट गेट की ओर बढे। जबकि एसीसी टूर्नामेंट का एक स्टाफ ट्रॉफी लेकर चला गया जिससे सभी हैरान रह गए। बीसीसीआई ने एसीसी को पहले ही बता दिया था कि भारतीय टीम नकवी से पुरस्कार नहीं लेगी। अब न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ट्रॉफी को एसीसी मुख्यालय ले जाया गया है। वह दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) के पास स्थित है।

नकवी से क्यों है नाराजगी?

नकवी ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो विमान क्रैश होने का इशारा करके गोल का जश्न मना रहे थे। नकवी का इशारा पाकिस्तान के उस दावे की ओर था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान उन्होंने भारत के छह जेट गिराए थे।

पाकिस्तान की उस मांग के पीछे भी नकवी का हाथ था कि भारतीय सेना और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव पर ICC लेवल चार का अपराध लगाए। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। फाइनल के बाद एक घंटे तक पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से नहीं आए।

नकवी के करीबी माने जाने वाले बीसीबी अध्यक्ष बुलबुल ने स्टेडियम के बाहर खड़े मीडिया से कहा कि पुरस्कार वितरण समारोह बीच में खत्म करना पड़ा, क्योंकि भारत ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ ने पोडियम के पास जश्न मनाया और ट्रॉफी के बिना फोटो भी खिंचवाई।

BCCI का बयान

BCCI अध्यक्ष देवाजीत सैकिया ने मुंबई में बोर्ड के मुख्यालय पर चुनिंदा न्यूज एजेंसियों से कहा, "हमने इसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान के प्रमुख नेता से ट्रॉफी लेने से इनकार किया। लेकिन इससे उस व्यक्ति को ट्रॉफी और पदक अपने साथ अपने होटल ले जाने की अनुमति नहीं मिल जाती।"

उन्होंने कहा, "यह अप्रत्याशित है। बहुत बचकाना है। हम नवंबर के पहले सप्ताह में दुबई में होने वाली आगामी आईसीसी बैठक में आईसीसी के समक्ष बहुत कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।"

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: 'देश के नेता फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रहे हैं'; सूर्यकुमार यादव ने की पीएम मोदी की तारीफ

भारत और पाकिस्तान के मैच 'सोने के अंडे देने वाली मुर्गी' की तरह हैं। ICC की तरफ से कोशिश की जाती है कि ग्लोबल टूर्नामेंटों में दोनों टीमों के ज्यादा से ज्यादा मैच हों। लेकिन दुबई के इस घटनाक्रम ने खटास पैदा कर दी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।