Get App

Dhanashree Verma: 'दूसरे महीने में ही पकड़ा...', युजवेंद्र चहल से शादी पर धनश्री वर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं। 'राइज एंड फॉल' शो के एक एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट कुब्रा से बात करते हुए धनश्री वर्मा अपनी शादी पर कई खुलासे की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:39 PM
Dhanashree Verma: 'दूसरे महीने में ही पकड़ा...', युजवेंद्र चहल से शादी पर धनश्री वर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
धनश्री ने युजवेंद्र चहल से अपने तलाक के बारे में काफी कुछ कहा

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा काफी चर्चा में हैं। धनश्री इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में दिखाई दे रही हैं। शो के दौरान धनश्री अपनी शादी और तलाक पर खुलकर बात कर रही है। इस शो में धनश्री का एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह उन्होंने खुलासा किया कि शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही उन्होंने युजवेंद्र को धोखा देते हुए पकड़ लिया था। बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में शादी की थी और मार्च 2025 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया।

धनश्री ने क्या कहा

'राइज एंड फॉल' शो के एक एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट कुब्रा के साथ धनश्री वर्मा डाइनिंग टेबल पर नाश्ता करते हुए बात करते नजर आ रही हैं। इस दौरान कुब्रा सैत ने धनश्री से पूछा कि उन्हें कब लगा उनकी शादी युजवेंद्र के साथ आगे नहीं चल पाएगी। कुब्रा ने सवाल किया, "तुम्हें कब पता चला कि ये रिश्ता नहीं चल सकता और गलती हो गई है?" इस पर धनश्री ने जवाब दिया, "शादी के पहले ही साल, दूसरे महीने में पकड़ लिया था।" उनके इस खुलासे पर कुब्रा हैरान होकर क्रेजी ब्रो कहा, जिसपर धनश्री ने भी हामी भरते हुए कहां ऐसा ही था।

एलिमनी की बातें झूठी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें