अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि अब देश के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, "दूसरे देशों ने अमेरिका से हमारा मूवी मेकिंग बिजनेस चुरा लिया है, ठीक वैसे ही जैसे किसी बच्चे से कोई टॉफी चुरा लेता है।" रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने मई के शुरू में ही इस तरह के टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा था, जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भीतर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।