Get App

जो Hike नहीं कर पाया, वो कमाल करेगा Arattai? क्या वॉट्सऐप को टक्कर दे पाएगा स्वदेशी मैसेजिंग ऐप

Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai चर्चा में है। इसे WhatsApp के भारतीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन असली चुनौती यही है कि भारतीय यूजर्स के लिए जो काम Hike नहीं कर पाएगा, क्या Arattai वह काम कर पाएगा? Arattai की खासियत के साथ जानिए इसकी चुनौतियां।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:59 PM
जो Hike नहीं कर पाया, वो कमाल करेगा Arattai? क्या वॉट्सऐप को टक्कर दे पाएगा स्वदेशी मैसेजिंग ऐप
Zoho ने Arattai ऐप 2021 में उस समय लॉन्च किया था जब WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद हुआ था।

Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai एक बार फिर चर्चा में है। इसे 2021 में लॉन्च किया गया था। ऐप ने Apple App Store पर टॉप रैंकिंग हासिल कर ली है। यह जल्द ही Google Play पर भी टॉप 100 में शामिल होने की राह पर है। Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू (Sridhar Vembu) के मुताबिक, सिर्फ तीन दिनों में ऐप के साइनअप 3,000 से बढ़कर 3.5 लाख तक पहुंच गए, यानी 100 गुना उछाल आया।

हालांकि, Arattai के लिए WhatsApp जैसी लोकप्रियता पाना आसान नहीं होगा। WhatsApp आज भारत में मैसेजिंग का दूसरा नाम बन चुका है। छोटे-बड़े बिजनेस भी पूरी तरह से इसी पर निर्भर हैं। WhatsApp का बिजनेस प्लेटफॉर्म अब सरकारी एजेंसियों और एंटरप्राइज सेक्टर तक में तेजी से बढ़ रहा है।

2021 में लॉन्च हुआ था Arattai

Zoho ने यह ऐप 2021 में उस समय लॉन्च किया था जब WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद हुआ था। Zoho का कहना है कि Arattai की सबसे बड़ी ताकत प्राइवेसी है। सभी डेटा भारत में स्टोर होता है। साथ ही, वॉइस व वीडियो कॉल्स फिलहाल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं। हालांकि मैसेज अभी पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड नहीं हैं, लेकिन कंपनी जल्द यह फीचर लाने की तैयारी कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें