Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai एक बार फिर चर्चा में है। इसे 2021 में लॉन्च किया गया था। ऐप ने Apple App Store पर टॉप रैंकिंग हासिल कर ली है। यह जल्द ही Google Play पर भी टॉप 100 में शामिल होने की राह पर है। Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू (Sridhar Vembu) के मुताबिक, सिर्फ तीन दिनों में ऐप के साइनअप 3,000 से बढ़कर 3.5 लाख तक पहुंच गए, यानी 100 गुना उछाल आया।