Moto X70 Air: इस साल हम बाजार में अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन्स की बाढ़ देख चुके हैं, Apple के iPhone Air से लेकर Samsung के Galaxy S25 Edge और यहां तक कि Tecno के Spark Slim और Pova Slim तक। अब, ऐसा लग रहा है कि Lenovo की कंपनी Motorola भी अपने अपकमिंग Moto X70 Air के साथ इस दौड़ में शामिल होने के लिए तैयार है। ब्रांड ने डिवाइस का टीजर जारी करना शुरू कर दिया है और पहली झलक से एक बात साफ हो जाती है कि यह फोन पूरी तरह से थीन बॉडी पर बेस्ड है। अगर आप जानना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यहां Moto X70 Air के डिजाइन, संभावित स्पेसिफिकेशन्स, साइज, कैमरा, लॉन्च टाइमलाइन और भारत में कीमत के बारे में अब तक जो जानकारी सामने आई है, वो दी जा रही है।