Get App

अर्जेंट अलर्ट! भारत सरकार ने Microsoft Edge यूजर्स के लिए जारी की बड़ी सेफ्टी चेतावनी, जानिए कैसे बचें?

Microsoft Edge Security Issue: CERT-In के हालिया बुलेटिन के अनुसार, यह तकनीकी ग्लिच Microsoft Edge में 'सेफ ब्राउजिंग' फीचर के कारण आ रहा है। यह समस्या 'यूज आफ्टर फ्री' नामक एक तकनीकी खामी से जुड़ी है, जिसका सीधा संबंध ब्राउजर की सेफ्टी फीचर्स से है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 4:26 PM
अर्जेंट अलर्ट! भारत सरकार ने Microsoft Edge यूजर्स के लिए जारी की बड़ी सेफ्टी चेतावनी, जानिए कैसे बचें?
यह सुरक्षा खामी इसलिए और भी गंभीर है क्योंकि यह उस 'सेफ ब्राउजिंग' फीचर से जुड़ी है, जहां यूजर्स की एक्टिविटी ट्रैक नहीं होती और उनका हिस्ट्री रिकॉर्ड नहीं होता है

Microsoft Edge: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Microsoft Edge वेब ब्राउजर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक हाई-सीवियरिटी सेफ्टी चेतावनी जारी की है। इस खामी की वजह से हैकर्स रिमोटली आपके सिस्टम को कंट्रोल कर सकते है। Microsoft Edge में हाल ही में नए AI फीचर्स (Copilot) जोड़े गए है जिससे यह चेतावनी और जरूरी हो गई है। आइए आपको बताते हैं आप इससे कैसे बच सकते है।

CERT-In ने क्या कहा?

CERT-In के हालिया बुलेटिन के अनुसार, यह तकनीकी ग्लिच Microsoft Edge में 'सेफ ब्राउजिंग' फीचर के कारण आ रहा है। यह समस्या 'यूज आफ्टर फ्री' नामक एक तकनीकी खामी से जुड़ी है, जिसका सीधा संबंध ब्राउजर की सेफ्टी फीचर्स से है। CERT-In का दावा है कि एक रिमोट हैकर एक स्पेशल रिक्वेस्ट भेजकर इस खामी का फायदा उठा सकता है। अगर वह ऐसा करने में सफल हो जाता है तो हैकर आपके सिस्टम पर मनमाना कोड (Arbitrary Code) एक्जीक्यूट कर सकता है। यानी वह आपके सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले सकता है। यह सुरक्षा खामी इसलिए और भी गंभीर है क्योंकि यह उस 'सेफ ब्राउजिंग' फीचर से जुड़ी है, जहां यूजर्स की एक्टिविटी ट्रैक नहीं होती और उनका हिस्ट्री रिकॉर्ड नहीं होता है।

कौन है जोखिम में और क्या करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें