Microsoft Edge: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Microsoft Edge वेब ब्राउजर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक हाई-सीवियरिटी सेफ्टी चेतावनी जारी की है। इस खामी की वजह से हैकर्स रिमोटली आपके सिस्टम को कंट्रोल कर सकते है। Microsoft Edge में हाल ही में नए AI फीचर्स (Copilot) जोड़े गए है जिससे यह चेतावनी और जरूरी हो गई है। आइए आपको बताते हैं आप इससे कैसे बच सकते है।
