Get App

WhatsApp का नया पासकी फीचर, अब चैट बैकअप रहेंगे और भी सुरक्षित

WhatsApp: WhatsApp ने चैट बैकअप के लिए पासकी- बेस्ड एन्क्रिप्शन की शुरुआत करके यूजर्स की चैट हिस्ट्री को सुरक्षित करने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है। यह फीचर यूजर्स को फोन के फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या स्क्रीन लॉक का उपयोग करके अपने बैकअप को सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 11:24 AM
WhatsApp का नया पासकी फीचर, अब चैट बैकअप रहेंगे और भी सुरक्षित
WhatsApp का नया पासकी फीचर, अब चैट बैकअप रहेंगे और भी सुरक्षित

WhatsApp: WhatsApp ने चैट बैकअप के लिए पासकी- बेस्ड एन्क्रिप्शन की शुरुआत करके यूजर्स की चैट हिस्ट्री को सुरक्षित करने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है। गुरुवार से शुरू हुआ यह फीचर यूजर्स को पासवर्ड पर निर्भर रहने या 64-अंकों की एन्क्रिप्शन की (Key) को मैन्युअल रूप से स्टोर करने के बजाय, अपने फोन के फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या स्क्रीन लॉक का उपयोग करके अपने बैकअप को सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है।

यूजर्स के लिए इस अपडेट का क्या मतलब है

यह बदलाव WhatsApp के मौजूदा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम पर बेस्ड है, जो पर्सनल चैट्स और कॉल की सुरक्षा करता है। अब तक, जो यूजर्स गूगल ड्राइव या आईक्लाउड पर अपने बैकअप को एन्क्रिप्ट करना चाहते थे, उन्हें एक अलग पासवर्ड या की (Key) बनाकर उसे मैनेज करना पड़ता था।

नए पासकी ऑप्शन के साथ, एन्क्रिप्शन सीधे डिवाइस की मौजूदा सिक्योरिटी सिस्टम से जुड़ जाता है, यानी बैकअप को सुरक्षित करने और बाद में उसे रिस्टोर करने के लिए बस एक टैप या नजर (फेस रिकग्निशन) ही काफी है। WhatsApp का कहना है कि इससे बैकअप निजी रहेंगे, भले ही डिवाइस खो जाए या बदल दिया जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें