WhatsApp: WhatsApp ने चैट बैकअप के लिए पासकी- बेस्ड एन्क्रिप्शन की शुरुआत करके यूजर्स की चैट हिस्ट्री को सुरक्षित करने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है। गुरुवार से शुरू हुआ यह फीचर यूजर्स को पासवर्ड पर निर्भर रहने या 64-अंकों की एन्क्रिप्शन की (Key) को मैन्युअल रूप से स्टोर करने के बजाय, अपने फोन के फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या स्क्रीन लॉक का उपयोग करके अपने बैकअप को सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है।
