Get App

Delhi pollution: CAQM का बड़ा फैसला, दिल्ली में आज से नहीं चलेंगे पुराने कमर्शियल वाहन

Delhi pollution: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार यानी 1 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में सभी गैर-दिल्ली पंजीकृत BS-III और उससे नीचे वाले कमर्शियल माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस कदम का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को कम करना है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 9:25 AM
Delhi pollution: CAQM का बड़ा फैसला, दिल्ली में आज से नहीं चलेंगे पुराने कमर्शियल वाहन
CAQM का बड़ा फैसला, दिल्ली में आज से नहीं चलेंगे पुराने कमर्शियल वाहन

Delhi pollution: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार यानी 1 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में सभी गैर-दिल्ली पंजीकृत BS-III और उससे नीचे वाले कमर्शियल माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस कदम का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को कम करना है।

एक बयान में, आयोग ने कहा कि यह निर्णय वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है, जो सर्दियों के दौरान शहर में गंभीर वायु प्रदूषण के मुख्य कारणों में से एक है।

BS का अर्थ भारत स्टेज (Bharat Stage) उत्सर्जन मानक है, वर्तमान मानक BS-VI या BS-6 है, जो वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए भारत में सरकार द्वारा अनिवार्य नियम हैं। ये मानक किसी इंजन द्वारा उत्सर्जित प्रदूषकों की अधिकतम मात्रा को दर्शाते हैं और प्रत्येक नए मानकीकरण के साथ और सख्त होते जाते हैं।

किन वाहनों पर रेहगा प्रतिबंध?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें