
Aishwarya Rai Birthday: ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ हमेशा ही लाइम लाइट में रही हैं। वहीं उनकी फिल्मों ने भी खूब चर्चा बटोरी है। सलमान से ब्रेकअप के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया है। वहीं जब से अभिषेक बच्चन ने ऐश से शादी की है, तब से सलमान खान और उनके बीच भी दूरीयां ही दिखी हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि एक ऐसी फिल्म है, जिसमें तीनों ने एक साथ काम किया है।
ऐश्वर्या राय ने सलमान खान और अभिषेक बच्चन के साथ इकलौती फिल्म में काम किया है। इस फिल्म का नाम है 'ढाई अक्षर प्रेम के'। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। वहीं सलमान खान का कैमियो रोल था। इस दौर में एक्ट्रेस सलमान खान को डेट कर रही थीं और अभिषेक बच्चन से उनका सिर्फ दोस्ती का रिश्ता था। फिल्म में सलमान एक ट्रक ड्राइवर के किरदार में दिखे थे।
'ढाई अक्षर प्रेम के' फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'अ वॉक इन क्लाउड्स' की हिंदी रीमेक थी। जबकि ओरिजिनल फिल्म खुद 1942 की इतालवी फिल्म Quattro passi fra le nuvole की नकल करके बनाई गई थी। बॉक्स ऑफिस पर 'ढाई अक्सर प्रेम के' बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। लेकिन इसके गाने लोगों के दिल और दिमाग पर छा गए थे। खासकर 'दो लफ़्ज़ों में' आज भी लोगों के पसंदीदा ट्रैक बना हुआ है।
ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने पर्दे पर दो ही फिल्मों में काम किया है। पहली बार दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में नजर आए थे, जो 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के सेट पर ही दोनों को प्यार हुआ था। बाद में दोनों कपल के तौर पर ही फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' में दिखे थे। हालांकि, इस फिल्म में ऐश्वर्या का कैमियो था। इसके बाद से दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया।
वहीं अभिषेक बच्चन के साथ भी एक्ट्रेस ने कई फिल्में की हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 8 फिल्मों काम किया है। दोनों ने पहली बार साल 2000 में आई 'ढाई अक्षर प्रेम के' में एक साथ काम किया था। यह फिल्म फ्लॉप रही थी। बाद में कपल 'कुछ ना कहो', 'बंटी और बबली', 'उमराव जान', 'धूम 2', 'गुरु', 'सरकार राज' और 'रावण' जैसी फिल्मों में नजर आए। ब्लॉकबस्टर 'धूम 2' और एवरेज 'गुरु' को छोड़कर बाकी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थीं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।