बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि यूएस- भारत की ट्रेड डील में हो रही देरी के कारण बाजार का सेटीमेंट बिगड़ा है। हालांकि इसके अलावा बाजार में और कोई चिंता अभी नहीं दिख रही है। अब तक आए कंपनियों के तिमाही नतीजे काफी अच्छे आए है। कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में सुधार देखने को मिल रहा है। दीपन मेहता ने आगे कहा कि तिमाही नतीजों में आए कंपनियों की अच्छी अर्निंग ग्रोथ ही बाजार को नए हाई की तरफ ले जाने का काम करेगी। हालांकि उनका यह भी मानना है कि अगर यूएस- भारत की ट्रेड डील फाइनल हो जाती तो वह बाजार के लिए एक ट्रिगर का काम करेगी।
