चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट है। 1 नवंबर को सुबह चांदी 150900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव मामूली बढ़त के साथ 48.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक दिन पहले देश में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर में डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स का वायदा भाव बढ़कर 148399 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था।
