Get App

Silver Price Today: चांदी लगातार दूसरे दिन सस्ती, 10 बड़े शहरों में इतना रह गया भाव

Silver Price Today: दिल्ली के सराफा बाजार में 31 अक्टूबर को चांदी 2,000 रुपये सस्ती होकर 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। एक दिन पहले देश में MCX पर सिल्वर वायदा भाव बढ़कर 148399 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 8:31 AM
Silver Price Today: चांदी लगातार दूसरे दिन सस्ती, 10 बड़े शहरों में इतना रह गया भाव

चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट है। 1 नवंबर को सुबह चांदी 150900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव मामूली बढ़त के साथ 48.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक दिन पहले देश में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर में डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स का वायदा भाव बढ़कर 148399 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था।

इंदौर के सराफा बाजार में शुक्रवार को‌ चांदी के भाव में 2,700 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही। इसके बाद औसत कीमत 150200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। देश के 10 बड़े शहरों में शनिवार को चांदी का रेट क्या चल रहा है, आइए जानते हैं...

शहर 1 KG चांदी की कीमत (₹)
दिल्ली 150900
मुंबई 150900
अहमदाबाद 159000
चेन्नई 164900
कोलकाता 150900
हैदराबाद 164900
जयपुर 150900
बेंगलुरु 150900
सूरत 150900
पुणे 150900

सोने में तेजी

चांदी से उलट सोने के भाव में तेजी आई है। 1 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव सुबह 123440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एक दिन पहले फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की धीमी गति और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड पर टेंशन कम होने के बाद डॉलर में मजबूती से सोने में गिरावट आई थी। अब दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों में भी सोना चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें