Get App

Starlink India office: भारत में Starlink की एंट्री, Elon Musk की कंपनी ने मुंबई में खोला पहला ऑफिस

Starlink India office: Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink ने भारत में अपना पहला कार्यालय मुंबई के चांदीवली इलाके में लीज पर लिया है। प्रॉपस्टैक के अनुसार, Starlink Satellite Communications Pvt. Ltd. ने Boomerang कमर्शियल बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर 1,294 वर्ग फीट जगह किराए पर ली है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 2:55 PM
Starlink India office: भारत में Starlink की एंट्री, Elon Musk की कंपनी ने मुंबई में खोला पहला ऑफिस
भारत में Starlink की एंट्री, Elon Musk की कंपनी ने मुंबई में खोला पहला ऑफिस

Starlink India office: द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink ने भारत में अपना पहला कार्यालय मुंबई के चांदीवली इलाके में लीज पर लिया है। प्रॉपस्टैक के माध्यम से प्राप्त संपत्ति दस्तावेजों के अनुसार, Starlink Satellite Communications Pvt. Ltd. ने Boomerang कमर्शियल बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर 1,294 वर्ग फीट जगह किराए पर ली है।

14 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी, यह 5 साल का लीज ₹3.52 लाख के मासिक किराए और 5% की वार्षिक वृद्धि के साथ आता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने ₹31.7 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा कर दी है।

भारत में Starlink का पहला ऑफिस

यह भारत में स्टारलिंक का पहला ऑफिस है, जो देश में कमर्शियल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने की उसकी योजना का एक हिस्सा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें