ChatGPT Go India offer: OpenAI ने भारत में यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर की घोषणा की है, जो ChatGPT Go प्लान की एक साल की फ्री सब्सक्रिप्शन है। अगर आपने इसके बारे में सुना है, लेकिन यह नहीं जानते कि इसका क्या मतलब है या इसे कैसे प्राप्त करें, तो यहां हम आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।
ChatGPT Go को ChatGPT का एक प्रीमियम वर्जन समझें, लेकिन यह कंपनी के हाई लेवल प्लान की तुलना में कहीं अधिक किफायती है। इसकी कीमत आमतौर पर $5 (लगभग ₹400) प्रति माह से कम होती है, और यह आपको फ्री वर्जन की तुलना में कहीं अधिक स्मूद और तेज एक्पीरियंस प्रदान करता है।
ChatGPT Go को अलग बनाने वाली बातें ये हैं:
संक्षेप में, ChatGPT Go एक अपग्रेडेड असिस्टेंट की तरह है। जो तेज, समझदार और ज्यादा सक्षम है।
4 नवंबर से, OpenAI भारतीय यूजर्स को ChatGPT Go के लिए फ्री में साइन अप करने की सुविधा दे रहा है, और वह भी सिर्फ एक हफ्ते या एक महीने के लिए नहीं, बल्कि पूरे एक साल के लिए। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। हालांकि, OpenAI ने यह नहीं बताया है कि यह कब समाप्त होगा।
कंपनी ने पुष्टि की है कि अगर आप पहले से ही ChatGPT Go के ग्राहक हैं, तो भी आपको 12 महीने का फ्री प्लान अपने आप मिल जाएगा।
अमेरिका के बाद भारत, OpenAI के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। 70 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स और एक अरब से ज्यादा इंटरनेट कनेक्शनों के साथ, यह देश ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जो पहले से ही AI टूल्स के साथ प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन लोगों से इनके लिए भुगतान करवाना मुश्किल रहा है। लाखों डाउनलोड के बावजूद, OpenAI का भारत से राजस्व कम ही रहा है।
ChatGPT Go को एक साल के लिए फ्री में उपलब्ध कराकर, OpenAI स्पष्ट रूप से अपने यूजर्स आधार का विस्तार करने और ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को अपने प्रीमियम AI टूल्स से परिचित कराने की कोशिश कर रहा है।
4 नवंबर को प्रमोशन शुरू होने के बाद, आपको बस ChatGPT (वेबसाइट या ऐप पर) में साइन अप या लॉग इन करना होगा। अगर आप भारत में हैं, तो आपको ChatGPT Go को मुफ्त में एक्टिवेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही आपका फ्री सब्सक्रिप्शन एक्टिव हो जाएगा।
OpenAI उसी दिन बेंगलुरु में अपने DevDay एक्सचेंज इवेंट में और जानकारी शेयर करेगा। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही भारत से जुड़े कुछ और खास ऐलान भी करेगी।