Get App

ChatGPT Go India offer: OpenAI का बड़ा तोहफा, अब ChatGPT Go मिलेगा पूरे एक साल तक फ्री

ChatGPT Go India offer: OpenAI ने भारत में यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर की घोषणा की है, जो ChatGPT Go प्लान की एक साल की फ्री सब्सक्रिप्शन है। अगर आपने इसके बारे में सुना है, लेकिन यह नहीं जानते कि इसका क्या मतलब है या इसे कैसे प्राप्त करें, तो यहां हम आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 2:15 PM
ChatGPT Go India offer: OpenAI का बड़ा तोहफा, अब ChatGPT Go मिलेगा पूरे एक साल तक फ्री
OpenAI का बड़ा तोहफा, अब ChatGPT Go मिलेगा पूरे एक साल तक फ्री

ChatGPT Go India offer: OpenAI ने भारत में यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर की घोषणा की है, जो ChatGPT Go प्लान की एक साल की फ्री सब्सक्रिप्शन है। अगर आपने इसके बारे में सुना है, लेकिन यह नहीं जानते कि इसका क्या मतलब है या इसे कैसे प्राप्त करें, तो यहां हम आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।

ChatGPT Go क्या है?

ChatGPT Go को ChatGPT का एक प्रीमियम वर्जन समझें, लेकिन यह कंपनी के हाई लेवल प्लान की तुलना में कहीं अधिक किफायती है। इसकी कीमत आमतौर पर $5 (लगभग ₹400) प्रति माह से कम होती है, और यह आपको फ्री वर्जन की तुलना में कहीं अधिक स्मूद और तेज एक्पीरियंस प्रदान करता है।

ChatGPT Go को अलग बनाने वाली बातें ये हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें