Nicole Kidman-Keith Urban: हॉलीवुड के स्टार कपल निकोल किडमैन और कीथ अर्बन ने 19 साल की शादी के बाद एक-दूसरे को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। खबरों की मानें तो कलाकार गर्मियों से अलग रह रहे हैं। टीएमजेड ने कई सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। दोनों के दो बच्चे संडे रोज (17) और फेथ मार्गरेट (14) हैं। निकोल किडमैन और कीथ अर्बन की मुलाकात साल 2005 में हुई थी। दोनों ने 25 जून 2006 को सिडनी में शादी की थी।