Credit Cards

Dhanashree Verma: 'दूसरे महीने में ही पकड़ा...', युजवेंद्र चहल से शादी पर धनश्री वर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं। 'राइज एंड फॉल' शो के एक एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट कुब्रा से बात करते हुए धनश्री वर्मा अपनी शादी पर कई खुलासे की है

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:39 PM
Story continues below Advertisement
धनश्री ने युजवेंद्र चहल से अपने तलाक के बारे में काफी कुछ कहा

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा काफी चर्चा में हैं। धनश्री इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में दिखाई दे रही हैं। शो के दौरान धनश्री अपनी शादी और तलाक पर खुलकर बात कर रही है। इस शो में धनश्री का एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह उन्होंने खुलासा किया कि शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही उन्होंने युजवेंद्र को धोखा देते हुए पकड़ लिया था। बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में शादी की थी और मार्च 2025 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया।

धनश्री ने क्या कहा

'राइज एंड फॉल' शो के एक एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट कुब्रा के साथ धनश्री वर्मा डाइनिंग टेबल पर नाश्ता करते हुए बात करते नजर आ रही हैं। इस दौरान कुब्रा सैत ने धनश्री से पूछा कि उन्हें कब लगा उनकी शादी युजवेंद्र के साथ आगे नहीं चल पाएगी। कुब्रा ने सवाल किया, "तुम्हें कब पता चला कि ये रिश्ता नहीं चल सकता और गलती हो गई है?" इस पर धनश्री ने जवाब दिया, "शादी के पहले ही साल, दूसरे महीने में पकड़ लिया था।" उनके इस खुलासे पर कुब्रा हैरान होकर क्रेजी ब्रो कहा, जिसपर धनश्री ने भी हामी भरते हुए कहां ऐसा ही था।


एलिमनी की बातें झूठी

इससे पहले शो में धनश्री ने युजवेंद्र चहल से अपने तलाक के बारे में काफी कुछ कहा है। वहीं धनश्री ने एलिमनी लेने की खबरों के गलत बताया। उन्होंने आदित्य नारायण से कहा, "अब लगभग एक साल हो गया है और हमारा तलाक आपसी सहमति से जल्दी पूरा हो गया था। इसलिए जब लोग एलिमनी की बातें करते हैं तो यह बिल्कुल गलत है। मैं चुप रहती हूं, इसका मतलब ये नहीं कि कोई भी कुछ भी कहे। मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि अपनी बात सिर्फ उन्हीं से कहो जो आपके लिए मायने रखते हैं। जिन्हें आप जानते भी नहीं, उन्हें समझाने का कोई फायदा नहीं।"

कब हुई थी दोनों की शादी

जब धनश्री से उनकी शादी की समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, "हमारी शादी को चार साल हो चुके थे और उससे पहले हम करीब 6-7 महीने तक साथ थे।" बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 के लॉकडाउन में ऑनलाइन डांस क्लासेस के दौरान हुई थी। उसी साल दिसंबर में दोनों ने गुड़गांव में पारंपरिक समारोह के साथ शादी की। फरवरी 2025 में उन्हें बांद्रा फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया, जहां उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी। कुछ हफ्तों बाद मुंबई फैमिली कोर्ट ने तलाक मंजूर कर लिया।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।