पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में पिछले तीन हफ्तों से एक भारतीय शो ‘सीआईडी’ लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है। ‘सीआईडी’ के दूसरे सीजन (एपिसोड 76 से 104) ने दर्शकों के बीच खास लोकप्रियता हासिल की है और यह शो भारत के दर्शकों के साथ-साथ पाकिस्तान में भी खूब पसंद किया जा रहा है।
पाकिस्तान में टॉप पर है बॉलीवुड की वेब सीरीज
नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट में पहले नंबर पर बॉलीवुड की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का नाम है, जो पिछले दो हफ्तों से वहां टॉप 10 में है। यह शो सितंबर 2025 में रिलीज हुआ और अपनी ताजी कहानी, मनोरंजक चरित्रों और बेहतरीन मेकिंग के कारण दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहा है। इसकी IMDb रेटिंग 7.7 है, जो इसे और भी खास बनाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शो पाकिस्तान में काफी देखा जा रहा है।
अन्य लोकप्रिय वेब सीरीज और रेटिंग्स
दूसरे नंबर पर जापानी सस्पेंस थ्रिलर ‘एलिस इन बोर्डरलैंड’ के सीजन 3 ने जगह बनाई है, जिसने 7.8 की IMDb रेटिंग के साथ दर्शकों को रोमांचित किया। तीसरे नंबर पर स्पेनिश थ्रिलर ‘बिलियनेयर्स बंकर’ है, जिसकी IMDb रेटिंग 5.5 है। चार नंबर पर दक्षिण कोरियाई रोमांटिक सीरीज ‘बॉन एपेटिट योर मैजेस्टी’ 8.2 की IMDb रेटिंग के साथ 10 हफ्ते से ट्रेंड कर रही है। पांचवें नंबर पर अमेरिकी कॉमेडी हॉरर ‘वेंस्डे’ का सीजन 2 है, जिसकी IMDb रेटिंग 8 है। छठे नंबर पर ब्रिटिश मनोवैज्ञानिक अपराध ड्रामा ‘एडोलसेंस’ भी 8.1 की रेटिंग के साथ 10 हफ्तों से लोकप्रिय बना हुआ है।
‘सीआईडी’ के सातवें नंबर की खासियत
‘सीआईडी’ का दूसरा सीजन पिछले तीन हफ्तों से टॉप 10 में बना हुआ है, जो इसकी लोकप्रियता और कहानी की मजबूती का परिचायक है। इस लोकप्रिय भारतीय थ्रिलर शो ने दर्शकों को अपने सस्पेंस और अपराध की कहानियों के जरिए बांधे रखा है। यह शो दर्शकों द्वारा अवधी, हिंदी और उर्दू जैसे भाषाओं में भी सराहा जा रहा है।
सांस्कृतिक पुल का काम कर रहा भारतीय कंटेंट
यह तथ्य दर्शाता है कि भारतीय वेब कंटेंट सीमाओं को पार कर पाकिस्तान के दर्शकों के दिलों में घर बना रहा है। भारतीय शो ‘सीआईडी’ और बॉलीवुड की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जैसी प्रोडक्शंस सांस्कृतिक संवाद और मनोरंजन के बेहतरीन सूत्रधार बन चली हैं।