Credit Cards

Arbaaz Khan and Shura Baby: 58 की उम्र में दोबारा बेटी के पापा बने अरबाज खान, वाइफ शूरा खान के घर आई नन्ही परी

Arbaaz Khan and Shura Baby: अरबाज खान के घर पर फाइनली बेबी का वेलकम हो गया है। एक्टर दूसरी बार पापा बन गए हैं। एक्टर की वाइफ ने आज यानि 5 अक्टूबर को नन्ही परी को जन्म दिया है।

अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
58 की उम्र में दोबारा बेटी के पापा बने अरबाज खान

Arbaaz Khan and Shura Baby: सलमान खान के भाई अरबाज खान दोबार पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की वाइफ शूरा खान ने प्यारी सी बेटी का वेलकम किया है। शूरा 4 अक्टूबर की सुबह ही डिलीवरी के लिए अस्पताल में एडमिट हुई थी। अब खबर आ रही है कि खान परिवार की दूसरी पीढ़ी में पहली बेटी आ गई है। शूरा ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है।

अरबाज खान का एक वीडियो अस्पताल से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक्टर बाहर निकलते हुए दिखाई दिए थे। एक्टर ने व्हाइट कलर की टीशर्ट कैरी की थी। अरबाज और शूरा ने साल 2023 में एक निजी समारोह में शादी की थी। अरबाज की ये दूसरी शादी है। दोनों अब दो साल बाद एक बच्चे को मात-पिता बने हैं। ऐसे में पूरे खान परिवार में खुशी मनाई जा रही है। अरबाज के अलावा शूरा की मां भी देर रात अपनी बेटी से मिलने हॉस्पिटल पहुंची थी।

बात करें खान परिवार की बेटियों की तो सलमान खान, अरबाज खान और सोहले खान की रियल में एकलौती बहन अलवीर है। वहीं अर्पिता खान को परिवार ने गोद लिया था। वहीं अब अरबाज और शूरा की बेटी दूसरी पीढ़ी का पहली लड़की है। अरबाज को पहली शादी से एक बेटा अरहान है। वहीं सोहेल खान के भी बेटे हैं। जबकि भाईजान ने अभी तक शादी नहीं की है।


बता दें कि अरबाज खान 58 साल की उम्र में दूसरी बार पापा बने हैं। इससे पहले उनका एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ बेटा अरहान खान है। वहीं मलाइका से अलग होने के कई साल बाद अरबाज खान ने शूरा खान से कुछ टाइम की डेटिंग के बाद शादी कर ली थी। शूरा के साथ अरबाज के बेटे अरहान की भी काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों कई बार एकसाथ मस्ती करते हुए स्पॉट हो चुके हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।