Get App

क्या अनीत पड्डा बनेंगी अनन्या पांडे की भाभी? Saiyaara के स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा गुपचुप कर रहे हैं डेट , तस्वीरें आई सामने!

Aneet Padda- Ahaan Pandey Dating Rumours: अहान पांडे और अनीत पड्ढा, ‘सैय्यारा’ फिल्म की हिट जोड़ी, असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के करीब आ गए हैं। उनके बीच की दोस्ती शूटिंग के दौरान प्यार में बदली, लेकिन निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इस रिश्ते को अभी सार्वजनिक न करने को कहा है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 6:05 PM
क्या अनीत पड्डा बनेंगी अनन्या पांडे की भाभी? Saiyaara के स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा गुपचुप कर रहे हैं डेट , तस्वीरें आई सामने!

मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैयारा' की सफलता के बाद मुख्य कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा के बीच नजदीकियां और केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन ही नहीं, असल जिंदगी में भी चर्चा का विषय बनी हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती शूटिंग के दौरान गहरी दोस्ती में तब्दील हुई, जो अब गंभीर रिश्ते में बदल चुकी है। अहान ने शूट के दौरान अनीत का खास ख्याल रखा, जिससे दोनों के बीच खास बॉन्डिंग हुई।

लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से जाहिर करने पर फिलहाल मना किया है। उनका मानना है कि ऐसे शुरुआती दौर में रिलेशनशिप का खुलासा दोनों की पॉपुलैरिटी को प्रभावित कर सकता है। अहान और अनीत ने आदित्य के निर्देशन में तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किए हैं, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले हैं।

हाल ही में हुई सैयारा की सफलता को लेकर अहान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रम पर फोटोज शेयर की, जिसमें अहान और अनीत एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आए, जिससे तारीफों के साथ उनकी डेटिंग चर्चाएं और तेज हो गईं। दोनों को अक्सर एक साथ शॉपिंग या फैमिली के साथ समय बिताते भी देखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें