Aryan Khan की ‘The Ba***ds of Bollywood’ वेब सीरीज ने बॉलीवुड सितारों से लूटी तारीफें, शो पर स्टार्स ने लगाई मुहर

The Bads of Bollywood: वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की जमकर तारीफ हो रही है। इस सीरीज को रिलीज हुए सिर्फ एक दिन ही हुआ है और इंडस्ट्री से लेकर दर्शक तक इस सीरीज के दीवाने हो चुके हैं।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 6:28 PM
Story continues below Advertisement

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्टर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है और उनकी डेब्यू वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को न सिर्फ दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है, बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी इसकी जमकर तारीफ की है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस सटायर ड्रामा में बॉलीवुड के ग्लैमर के पीछे के सच को हास्य और ड्रामा के साथ पेश किया गया है।

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर आर्यन खान की वेब सीरीज 'The Ba***ds of Bollywood' की जबरदस्त तारीफ की और कहा, "ऑल द बेस्ट आर्यन बेटा, यह एक शानदार शुरुआत हो सकती है। प्राउड पैरेंट्स शाहरुख और गौरी।"

माधुरी दीक्षित ने भी इंस्टाग्राम पर सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने पहली झलक देखी है और यह बेहद मनोरंजक है। उन्होंने आर्यन को उनके पहले निर्देशन के लिए खूब बधाई दी।


करण जौहर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "शाइन ऑन बेटे! यह तुम्हारा बड़ा दिन है, तुमने मेहनत कर अपनी पहचान बनाई है।" उन्होंने आर्यन की कड़ी मेहनत और अनूठी कहानी कहने की शैली की तारीफ की।

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि उन्होंने शो देखा और बहुत मजा आया। उन्होंने यह शो देखने की सलाह दी और आर्यन, शाहरुख और गौरी को टैग किया।

बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अब जो बोलेगा… यह शो बोलेगा। 'The Ba***ds of Bollywood' जरूर देखें।"

View this post on Instagram
A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

नीतू कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "यह एक ब्लॉकबस्टर शो है आर्यन खान, जरूर देखें इसे। बहुत एंटरटेनिंग है।"

रोनित रॉय ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया और कहा, "जब मैंने देखना शुरू किया तो पूरे शो को खत्म करने तक उठ नहीं पाया। शानदार कास्ट और बेहतरीन काम।"

आर्यन खान के पिता शाहरुख खान, परिवार सहित प्रीमियर में पहुंचे थे, जहां पूरे बॉलीवुड से कई दिग्गज सितारे भी मौजूद थे। इस वेब सीरीज को स्टार्स और दर्शकों से एक समान प्यार मिल रहा है।

‘The Ba***ds of Bollywood’ की कहानी एक महत्वाकांक्षी युवा अभिनेता आसमान सिंह की है, जो बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने की कोशिश करता है। खास बात यह है कि इस शो में शाहरुख खान सहित सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, और करण जौहर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज की कैमियो भी हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। इस प्रीमियर में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे शामिल हुए थे, जिसमें काजोल, अजय देवगन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अबराम खान भी शामिल थे।

आर्यन खान ने अपनी पहली ही कोशिश में निर्देशक के तौर पर अपने हुनर का लोहा मनवाया है और कास्ट्स के बीच की केमिस्ट्री और कहानी को बेहद कुशलतापूर्वक बुना है। इस वेब सीरीज ने बॉलीवुड के ग्लैमर के साथ-साथ इंडस्ट्री के पर्दे के पीछे की जटिलताओं को आकर्षक तरीकों से पेश किया है, जो दर्शकों के बीच बड़ी लोकप्रिय हो रही है।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 19, 2025 6:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।