Ashlesha Savant-Sandeep Baswana Wedding: 23 साल लिव इन में रहने के बाद पति-पत्नी बने अश्लेषा- संदीप, वृंदावन में लिए सात फेरे

Ashlesha Savant-Sandeep Baswana Wedding: टीवी इंडस्ट्री के फेमस अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने एक दूसरे को 23 साल तक डेट किया हैं। अब दोनों ने वृंदावन में शादी कर ली है। कपल की फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
23 साल लिव इन में रहने के बाद पति-पत्नी बने अश्लेषा- संदीप

Ashlesha Savant-Sandeep Baswana Wedding: टीवी के पॉपुलर कपल अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में छाए हुए हैं। दोनों ने 23 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद अब शादी कर ली है। दोनों का प्यार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से ही शुरू हुआ था। इसके बाद से ही दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

23 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब कपल ने सिंपल मंदिर में शादी कर ली है। अश्लेषा और संदीप ने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है । दोनों बेहद खूबसूरत और नए सफर के लिए एक्साइटेड लग रहे हैं।

अनुपमा एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने 16 नवंबर 2025 को वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में सात फेरे लिए थे। यह शादी बहुत निजी रखी गई थी और सिर्फ परिवार व करीबी लोग पहुंचे थे । कपल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें भी शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी।

View this post on Instagram

A post shared by


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।