Avengers Doomsday Trailer: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के सुपरहीरोज को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दुनियाभर के लोग एक्साइटेड रहते है। एमसीयू ने दुनियाभर को ब्लैक पैंथर से लेकर एक्स मेन तक कई सुपरहीरोज वाली शानदार फिल्में दी हैं। अब सुपरहीरोज फिल्मों में एक नाम और शामिल होने वाला है एवेंजर्स डूम्सडे (Avengers Doomsday)।
MCU के सबसे चर्चित प्रोजेक्ट में शामिल एवेंजर्स डूम्सडे का जब से ऐलान किया गया है, तभी से फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्र होकर कर रहे हैं। इसके बड़े पर्दे पर आने में अभी लंबा समय है, लेकिन इससे पहले ही फिल्म के ट्रेलर लीक होने की खबर ने पूरे सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है। कुछ वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फिल्म का ट्रेलर बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे एवेंजर्स डूम्सडे का ट्रेलर कह कर और तेजी से इधर-उधर किया जा है। दरअसल, हाल ही में मार्वल और डिज्नी ने शानदार डेस्टिनेशन डी23 इवेंट किया था। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस इवेंट में मार्वल ने अपनी अगली फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे का टीजर या प्रिव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यह एक ऑडियो क्लिप है।
इस ऑडियो क्लिप में कई सुपरहीरोज के डायलॉग्स सुने जा सकते हैं। थोर लव एंड थंडर के सुपरहीरो थोर कह रहे हैं कि "हम एक साथ मिलकर अब तक की सबसे महान और शानदार टीम बनाने जा रहे हैं।" इसके बाद कैप्टन अमेरिका के सेम विल्सन ने कहते सुनाई दे रहे हैं कि, "अगर अगर हम एक-दूसरे में अच्छाई नहीं देख सकते तो हम पहले ही लड़ाई हार चुके हैं। ब्लैक एंथर के शूरी ने कहा कि अब हड़ताल करने का समय नजदीक आ गया है।
वहीं क्लिप में एंटमैन ने कहता है कि क्या मैं वहां मौजूद रहूंगा जब एवेंजर्स को मेरी जरूरत होगी? बिल्कुल। थंडरबोल्ट्स के येलेना का डयलॉग है कि अब से हम साथ रहेंगे।" लोकी बोल रहे हैं कि "किसी चीज को जमीन पर गिराना आसान है। जो टूटी है उसे ठीक करना मुश्किल होता है।" सोशल मीडिया पर यह ऑडियो क्लिप को एवेंजर्स डूम्सडे की बताई जा रही है।
जबकि एक यूजर ने दावा किया है कि वह D23 इवेंट में गया था। लेकिन इवेंट में ऐसा कोई वीडियो नहीं रिलीज किया गया है। अभी तक मेकर्स ने भी इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया है। और ना ही वीडियो की पुष्टि की गई है। ऐसे में हम वीडियो के सही होने का दावा नहीं करते है। बता दें कि एवेंजर्स डूम्सडे अगले साल 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।