Avika Gor Wedding: टीवी की ‘बालिका वधू’ यानि अविका गौर कुछ समय बाद रियल की दुल्हन बनने वाली हैं। एक्टेस जल्द ही अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लेंगी। खास बात ये है कि दोनों की शादी नेशनल टीवी पर होगी। इस शादी की गवाह पूरी दुनिया बनेगी। दरअसल दोनों इन दिनों टीवी रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिख रहे हैं। अब खबरें हैं कि ये कपल इसी शो के सेट पर शादी करने वाला है।
टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अविका और मिलिंद इसी महीने के आखिर में पति-पत्नी बनने वाले हैं। दोनों की शादी 30 सितंबर, 2025 को टीवी पर होगी। खबरों के अनुसार दोनों की शादी में आध्यात्मिक गुरु राधे मां और सिंगर नेहा कक्कड़ जैसे सितारे शामिल होंगे। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अविका ने खुद अपनी शादी को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की है। एक्ट्रेस ने बताया था कि जब शो में इस शादी का खुलासा हुआ, तो उनकी मां काफी इमोशनल हो रही थीं। उन्हें भी मेरी शादी का बेसब्री से इंतजार है।
अविका ने आगे बोला था कि ‘मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे मिलिंद जैसा साथी मिला है, जो मुझे समझता है और मुझे हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहता है। मैं हमेशा अपने पेरेंट्स से कहती थी कि या तो मैं कोर्ट मैरिज कर लूंगी, जिसके बारे में किसी कोभनक तक नहीं लगेगी या फिर एक ग्रैंड वेडिंग करूंगी, जिसका सेलिब्रेशन दुनिया देखेगी। अब मुझे ये सब देखकर लग रहा है कि जैसे मेरा बचपन का सपना सच होने वाला है।
बात करें रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' की तो इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी होस्ट करते दिख रहे हैं। शो में मिलिंद और अविका के अलावा अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक, हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी और गीता फोगट-पवन कुमार जैसी कई सेलिब्रिटी कपल दिख रहे हैं। शो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है।