Box Office Collection Day 1: भारतीय सिनेमाघरों में हर हफ्ते कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती रहती है। बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते पांच बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इस लिस्ट में कई बड़ी फिल्में शामिल है। 5 सितंबर को हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स', बॉलीवुड की 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स', साथ ही साउथ की 'मध्रासी' और 'घाटी' रिलीज हुई है। आइए जानते हैं इन सभी फिल्मों में से दर्शकों को सबसे ज्यादा कौन सी फिल्म पसंद आई और पहले दिन इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की है।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'कॉन्ज्यूरिंग' सीरीज की आखिरी फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने भारत में पहले ही दिन 18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जो घरेलू फिल्मों की तुलना में कहीं अधिक है। वहीं टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। आइए जानते हैं बाकी फिल्मों का हाल
'बागी 4': टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन इस कमाई में ‘एक खरीदो एक पाओ’ ऑफर का बड़ा असर रहा, इसलिए असली प्रदर्शन का अंदाजा लगाना मुश्किल है। अब जब ऑफर बंद हो चुका है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बीच फिल्म आगे बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स': भारतीय दर्शकों को 'कॉन्ज्यूरिंग' सीरीज की आखिरी फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' काफी पसंद आ रहा है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
'मद्रासी': भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई शिवकार्तिकेयन की तमिल एक्शन फिल्म 'मद्रासी' ने पहले दिन सभी भाषाओं में कुल 13 करोड़ रुपये कमाई कर अच्छी शुरुआत की है। ये फिल्म निर्देशक ए.आर. मुरुगदास के लिए एक बड़ी वापसी मानी जा रही है, जिनकी पिछली फिल्म सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
'घाटी' और 'द बंगाल फाइल्स': अनुष्का शेट्टी की 'घाटी' ने पहले दिन सिर्फ 2 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' 1.75 करोड़ रुपये पर सिमट गई। हालांकि विवेक की फिल्मों का ट्रेंड रहा है कि वे दूसरे दिन से रफ्तार पकड़ लेती हैं, अब देखने वाली बात होगी कि क्या यह फिल्म भी उनकी पिछली 'फाइल्स' सीरीज की तरह आगे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाती है।