Bharti Singh: AI से बनाई गई काजू की तस्वीरों पर भड़कीं भारती सिंह, कहा- अभी चेहरा रिवील नहीं किया है

Bharti Singh: कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। उनके बेटे का निकनेम काजू है। जन्म के बाद सोशल मीडिया पर काजू की कुछ AI जेनरेटेड फोटोज वायरल हो गईं, जिन्हें भारती ने फर्जी बताया और साफ कहा कि असली काजू का चेहरा अभी साझा नहीं किया गया है

अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 10:46 AM
Story continues below Advertisement
Bharti singh: अपने व्लॉग में भारती ने बताया कि बच्चे का चेहरा अभी पूरी तरह से कवर किया हुआ है।

कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह ने हाल ही में अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया है। भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशी साझा की, जिनका निकनेम अभी काजू रखा गया है। इस खुशी के बावजूद कपल ने अभी तक अपने छोटे बेटे का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है, जिससे फैंस में उत्सुकता बनी हुई है। जन्म के कुछ दिन बाद ही सोशल मीडिया पर काजू की AI जेनरेटेड फोटोज वायरल होने लगीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि ये तस्वीरें उनके बेटे की हैं।

भारती ने इसे तुरंत खारिज करते हुए कहा कि ये सभी फोटो पूरी तरह से फर्जी हैं और असली काजू का चेहरा केवल तभी सामने आएगा जब वे चाहेंगे। भारती ने साफ किया कि जितने भी AI द्वारा फोटो बनाई जा रही हैं, असली काजू उनके पास सुरक्षित हैं और फैंस को धैर्य रखने की सलाह दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही AI फोटोज


कुछ दिनों बाद ही सोशल मीडिया पर काजू की कुछ AI जेनरेटेड फोटोज वायरल होने लगीं। भारती ने तुरंत साफ किया कि ये सभी तस्वीरें फर्जी हैं। उन्होंने बताया कि अजनबी लोग उन्हें ईमेल और इंस्टाग्राम मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि यह काजू की तस्वीरें हैं।

भारती का रिएक्शन

अपने व्लॉग में भारती ने बताया कि बच्चे का चेहरा अभी पूरी तरह से कवर किया हुआ है। उन्होंने कहा, “हम कार्टून या इमोजी लगाकर फोटो शेयर करते हैं, लेकिन लोग एआई से अलग-अलग रूप बना रहे हैं। असली काजू तभी दिखेंगे जब हम चाहेंगे। जितने भी लोग AI फोटो बना रहे हैं, असली काजू हमारे पास हैं।”

करीबी ने भी उठाया मुद्दा

भारती की करीबी दीक्षा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग गोले (पहला बेटा) और हर्ष के साथ काजू की तस्वीर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे उन्होंने फेस कवर करके रोक रखा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी तस्वीरें फेक हैं और असली काजू का चेहरा केवल परिवार की मर्जी से ही सामने आएगा।

'The Kerala Story 2' की शूटिंग हुई पूरी, 2026 में इस तारीख पर विपुल शाह की ये धमाकेदार फिल्म होगी रिलीज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।