Bhuvan Bam: यूट्यूबर भुवन बाम के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है। यूट्यूबर से ओटीटी एक्टर बने भुवन बाम जल्द ही रोमांस करते बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। जी हां, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूबर धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म 'कुकू की कुंडली' से भुवन बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
'कुकू की कुंडली' फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा करने वाले हैं। वहीं, फिल्म में भुवन बाम के संग वामिका गब्बी इश्क फरमाती नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। वहीं, 2026 में ये फिल्म रिलीज की जा सकती हैं। भुवन बाम के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
डेब्यू फिल्म से पहले भुवन बाम इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'द रिवोल्यूशनरीज' को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं। इस सीरीज में उनके संग रोहित सराफ और प्रतिभा रांटा अहम किरादर में दिखने वाले हैं। इस सीरीज को अगले साल ओटटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाने वाले हैं।
इस सीरीज से भुवन बाम का फर्स्ट लुक रिवील किया जा चुका हैं। इससे पहले भुवन बाम को 'ढिंढोरा', 'ताजा खबर',' ताजा खबर 2' और 'रफ्ता रफ्ता' जैसे वेब सीरीज में देखा जा चुका है। भुवन बाम की वेब सीरीज ढिंढोरा को यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइन्स' पर रिलीज किया गया था। इसमें यूट्यूबर को अलग अंदाज में देखा गया था।
'रफ्ता-रफ्ता' को अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम किया गया था। वहीं, 'ताजा खबर 2' को हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। बता दें 2015 में भुवन बाम ने अपना यूट्यूब चैनल कर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने इसका का नाम 'बीबी की वाइंस' रखा था। अपने यूट्यूब चैनल पर वह कॉमेडी वीडियो और रोस्टिंग वीडियो शेयर करते थे। कुछ ही वक्त में भुवन बाम की वीडियोज इतनी वायरल हो गईं कि वह देश के सबसे बड़े यूट्यूब स्टार बन गए।