Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शो के लिए जब पहुंचा अमर उपाध्याय के पास कॉल, बोले- मुझे लगा कोई मजाक कर...

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं शो में मिहीर विरानी के किरदार में लौट रहे एक्टर अमर उपाध्याय ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब उनके पास कॉल आया तो वह उसे किसी का प्रैंक समझ रहे थे।

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जल्द ही टेलीकास्ट किया जाएगा। शो में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फिर से तुलसी के किरदार में दिखेंगी। वहीं मिहीर विरानी के किरदार में लौट रहे एक्टर अमर उपाध्याय को भी फिर से देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं। हाल में एक्टर ने अपना अनुभव साझा किया, जब उन्हें पता चला कि सीरियल का कमबैक होने जा रहा है। वहीं उन्होंने स्मृति ईरानी संग अपने बॉन्ड को लेकर भी बात की है।

अमर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो की शुरुआत अमर के शांतिनिकेतन में प्रवेश करने से होती है और वीडियो में लिखा होता है, "मिहिर वापस आ गया है।" वीडियो में, अमर शो में वापसी पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहते हैं, "मुझे यकीन नहीं हो रहा, ये सच में हो रहा है... कभी नहीं सोचा था सीज़न 2 भी प्लान होगा, शूट होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "यह अविश्वसनीय है। एक साथ सबको लाना और इतना बड़ा प्रतिष्ठित शो है, उसको फिर से बनाना एक बड़ी बात होती है। उन्होंने वीडियो में उल्लेख किया है कि कैसे उन्हें बालाजी टीम से फोन आया और उन्होंने पहले सोचा कि यह एक प्रैंक कॉल है। उन्होंने बताया कि कॉल पर उन्होंने कहा कि बालाजी की टीम ने मुझे फोन किया और कहा, कृपया अपनी डेट्स दें, अपनी डेट्स ब्लॉक कर लें, हम क्योंकि सीज़न 2 कर रहे हैं...


एक्टर ने कहा कि मैंने पूछा, "क्या तुम्हें पक्का यकीन है? या तुम मेरे साथ मज़ाक कर रहे हो?" फिर पूछा, "क्या स्मृति कर रही है?" उन्होंने कहा, "हाँ, और वे मुझे मिहिर के रूप में वापिस चाहते हैं। तब मैंने कहा, "हाँ, बिल्कुल, मैं तैयार हूँ।" ज़्यादा नहीं बताऊँगा, बहुत समय बाद मिलूँगा स्मृति को।

उन्होंने स्मृति ईरानी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और उन्हें अपना दोस्त बताया। एक्टर ने कहा कि "हम सेट पर हमेशा दोस्त रहे हैं। हमारी अच्छी बनती थी, जब मिले थे तब से बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। हम इसे वहीं से शुरू करेंगे जहां से छोड़ा था। क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रीमियर 29 जुलाई से रात 10:30 बजे होगा। नए सीज़न में रोहित सुचांती, शगुन शर्मा और अमन गांधी भी नज़र आएंगे।

Saiyaara Box Office Collection Day 5: 150 करोड़ के क्लब में जल्द एंट्री करेगी 'सैयारा', 2025 की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में हुई शामिल

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 23, 2025 11:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।