Bigg Boss 19: एक्टर गौरव खन्ना कई पॉपुलर टीवी शो में दिखा चुके है। लेकिन अनुपमा में उनके किरदार को लोगों ने बहुत प्यार दिया। इस शो में उन्होंने अनुज बनकर लोगों का दिल जीता। अनुज के रोल में गौरव खन्ना को बहुत ही पसंद किया गया था। इसके बाद गौरव को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया। वह शो जीते भी। अब गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में एंट्री कर चुके हैं। इस शो में उनका धमाकेदार स्वागत किया गया। गौरव ने बताया कि आखिर उन्होंने ये शो क्यों चुना है।
गौरव खन्ना ने बताया कि मैं फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए ये बिग बॉस नहीं कर रहा हूं। मैं इसलिए कर रहा हूं कि ये जानना चाहता हूं कि आखिर मैं किस तरह का इंसान हूं। एक्टर के तौर पर मुझे अपने अलग-अलग एक्सपीरियंस पसंद हैं और मैंने अलग-अलग रोल करके वे अनुभव लिए भी हैं। अब मैं बिग बॉस के अंदर कई तरह के कैरेक्टर्स में लोगों को दिखूंगा।
उन्होंने कहा कि एक्टर के तौर पर मैं कितना कुछ सीख पाऊंगा यहां पर वह देखने वाली बात होगी। मैं अपनी जिंदगी में भी कई तरह के कैरेक्टर प्ले कर सकता हूं। मेरे लिए ये उस तरह से अच्छी बात है। शो को लेकर मैं एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी हूं। मैं यहां पर अपना 100 फीसद दूंगा और जनता का दिल पूरी तरह से जीतने की कोशिश करूंगा।
गौरव बोले मैं फिनाले के बारे में फिलहाल नहीं सोच रहा हूं। मैं हर हफ्ते के गेम को लेकर आगे बढ़ूंगा और वहीं सोच रहा हूं। क्योंकि हर हफ्ते शो में गेम पलट जाता है। हर वीकेंड शो में नई वॉर और नए टास्क लेकर आता है। मुझे छोटे-छोटे टारगेट अचीव करना पसंद हैं। फिनाले तक पहुंचना हर किसी कंटेस्टेंट्स का सपना होता है। मैं इससे इंकार नहीं कर रहा हूं।
बता दें कि बिग बॉस 19 का कल यानी 24 अगस्त से प्रीमियर हो चुका है। शो को सलमान खान एक बार फिर होस्ट करते दिखने वाले हैं। शो में अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नतालिया, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, अवेज दरबार, नगमा, मिदुल तिवारी और बसीर अली जैसे स्टार्स धमाकेदार एंट्री कर चुके हैं।
अनुपमा जैसी हिट टीवी सीरियल में अपनी भूमिका से फेमस हुए गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं। दो दशक से अधिक के करियर के बाद यह उनका पहला रियलिटी शो है और फैंस उनकी अपनी छवि बिग बॉस में कैसे निभाते हैं, यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।