Bigg Boss 19: अमाल मलिक बने घर के कैप्टन, कुनिका-फरहाना के बीच हुई लड़ाई

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत में ही जीशान और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जिसके बाद तान्या इमोशनल हो गई। वोटिंग प्रक्रिया के बाद आखिरकार सबसे ज्यादा सपोर्ट अमाल मलिक को मिला और वे घर के नए कैप्टन बन गए

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 11:39 PM
Story continues below Advertisement
आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में 20वें दिन क्या हुआ

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शो शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। शो के तीसरे हफ्ते बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इससे पिछले एपिसोड में घर में कैप्टेंसी टास्क चल रहा है। इस टास्क को करने के लिए कंटेस्टेंट्स को दो हिस्सा में बांटा गया, एक टीम रेड और दूसरी ब्लू। वहीं कल इस टास्क को करने के दौरान अभिषेक और बसीर के बीच काफी लड़ाई हुई थी। वही नेहल ने भी अमाल पर गलत तरह से छुने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अमाल ने माफी भी मांगी पर लेकिन नेहल का गुस्सा कम नहीं हुआ। आज भी घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस दौरान घर में कफी बहसबाजी हुई। आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में 20वें दिन क्या हुआ।

तान्या और जीशान में हुई बहस

एपिसोड की शुरुआत में ही जीशान और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जिसके बाद तान्या इमोशनल हो गई। इस दौरान फरहाना ने कहा कि तान्या को लगता है सब उसकी अमीरी से जलते हैं, जिस पर जीशान ने कहा ऐसे करोड़पति तो हर जगह मिल जाते हैं और किसी को उसकी दौलत से जलने की जरूरत नहीं। बाद में फरहाना और बसीर ने तान्या को संभालने की कोशिश की। टास्क के आगे बढ़ते ही बिग बॉस ने रेड और ब्लू टीम से अपने-अपने पांच खिलाड़ियों के नाम मांगे, जो कैप्टेंसी बनने की रेस में शामिल होंगे। इसके बाद असेंबली रूम में सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने तर्क दिए कि क्यों वे कैप्टन बनने के हकदार हैं।


अमाल बने घर के कैप्टन

वोटिंग प्रक्रिया के बाद आखिरकार सबसे ज्यादा सपोर्ट अमाल मलिक को मिला और वे घर के नए कैप्टन बन गए। कुनिका ने ताना कसते हुए कहा कि फरहाना कैप्टेंसी की दावेदार बनकर आई हैं, लेकिन घर में कदम रखते ही माहौल खराब कर दिया। इस पर फरहाना ने भी खुब लड़ाई की। दूसरी ओर अमाल मलिक कैप्टन बनने के बाद घर की ड्यूटी बांटते हैं, लेकिन कुनिका साफ कह देती हैं कि वह किचन का काम नहीं करेंगी, क्योंकि बहुत से लोगों को उनसे दिक्कत है। वहीं फरहाना किसी भी जिम्मेदारी को मानने से इनकार कर देती हैं। जिस पर अमाल सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर फरहाना ने काम नहीं किया तो उन्हें लंच,ब्रेकफस्ट और डिनर नहीं मिलेगा। बसीर भी फरहाना को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं मानती है।

कुनिका और नीलम में हुई बात

नीलम और कुनिका तान्या को लेकर बातें करती हैं, जहां कुनिका इशारा करती हैं कि तान्या की जिंदगी में कुछ तो छिपा हुआ है। कुनिका बताती हैं कि तान्या ने कभी शादीशुदा शख्स से प्यार पर सवाल किया था और साथ ही अपनी फैमिली के तलाक का जिक्र भी किया था। इन बातों के बाद कुनिका को लगता है कि तान्या मेंटली डिस्टर्ब्ड लगती हैं। वहीं घर में अमाल और तान्या के बीच काफी बातचीत हुई। शो के अंत में तान्या ने बताया कि उनके पास कई कई चीजों की फैक्ट्रियां है।

Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 12, 2025 11:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।