बिग बॉस 19 का फैमिली वीक जबरदस्त इमोशनल पल लेकर आया है। हाल ही में जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुए नए प्रोडो में सिंगर अरमान मलिक की बिग बॉस हाउस में एंट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अरमान के घर के अंदर कदम रखते ही उनके भाई और म्यूजिक कम्पोजर अमाल मलिक अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और रो पड़े। यह सीन दर्शकों के लिए इस सीजन का सबसे दिल छू लेने वाला मोंमेंट बन गया है।
प्रोडो में दिखाया गया है कि जैसे ही अरमान बिग बॉस हाउस में आते हैं, अमाल उनकी तरफ देखकर फफक-फफक कर रो पड़ते हैं। दोनों भाईयों के बीच की केमिस्ट्री और गहरा प्यार दर्शकों को साफ दिखाई देता है। इस भावुक मिलन को फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा और कहा कि इस दृश्य को बिल्कुल भी एडिट या काटा नहीं जाना चाहिए।
फैमिली वीक का मकसद प्रतियोगियों को अपने घरवालों के साथ मिलाकर उनके अंदर एक अलग ही एनर्जी और मोटिवेशन लाना है। अरमान की एंट्री न केवल अमाल के लिए बल्कि पूरे घर और दर्शकों के लिए एक स्पेशल सरप्राइज थी। इस सीन ने इस सीजन के टेलीकास्टिंग को और भी खास बना दिया है।
अरमान और अमाल दोनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं जिनकी कई हिट गाने हैं। उनकी यह इमोशनल बॉन्डिंग देखकर फैंस को उनके पारिवारिक रिश्तों की गहराई का एहसास हुआ। बिग बॉस के इस प्रोडो ने परिवार की अहमियत और रिश्तों की मिठास को एक बार फिर से सामने ला दिया है।
बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में आने वाले एपिसोड्स में भी ऐसे कई दिल छू लेने वाले पलों की उम्मीद है, लेकिन अरमान और अमाल की यह झलक खास बन कर उभरी है। फैंस इस पल को मिस नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि यह सीन बिना किसी कट के पूरे एपिसोड में दिखाया जाए।