Bigg Boss 19: फिनाले वीक में बिगड़े घर के हालात, प्रणित-मालती की टूटी दोस्ती! मीडिया के सवालों में फंसे घरवाले

Bigg Boss 19: बिग बॉस का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाई हो रही है। अब बिग बॉस के घर में काम को लेकर भी काफी लड़ाई हो रही है। इसी बीच, बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट से सवाल पूछने के लिए जर्नलिस्ट भी घर में पहुंचे। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:39 PM
Story continues below Advertisement
जानें आज एपिसोड में आज क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: बिग बॉस के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाई हो रही है। अब बिग बॉस के घर में काम को लेकर भी काफी लड़ाई हो रही है। आज का एपिसोड दर्शकों के लिए काफी मजेदार रहा। घर में तान्या मित्तल और गौरव खन्ना काम को लेकर आपस में भिड़ गए, जबकि फरहाना भट्ट और मालती चाहर भी पुरानी बातों को लेकर बहस करने लगती है। इसी बीच, बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट से सवाल पूछने के लिए जर्नलिस्ट भी घर में पहुंचे। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ।

तान्या-गौरव में हुई बहस

एपिसोड की शुरुआत में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट से घर के कामों पर चर्चा करते हैं। तान्या अमाल मलिक के साथ बर्तन धोने के लिए तैयार नहीं होती है, न ही खाना बनाने या वॉशरूम साफ करने के लिए। इस बात से परेशान होकर गौरव गुस्सा हो जाते हैं और तान्या पर तेज आवाज में बात करते लगते हैं। मालती चाहर भी तान्या का पक्ष हुए कहती हैं कि गौरव का बोलने का तरीका अच्छा नहीं लगा। आखिर में, तान्या साफ कह देती है कि वह घर का कोई काम नहीं करेगी और गौरव को ‘घमंडी’ भी कह देती है।


फरहाना और मालती में भी हुई लड़ाई

फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच भी झगड़ा बढ़ जाता है। बहस के दौरान फरहाना, मालती को काफी कुछ कहती है। उधर, प्रणित और मालती के बीच भी गौरव को लेकर तकरार होती है। बाद में, मालती अपना बिस्तर बदलकर अमाल के पास लगा लेती है। अगली सुबह बेडरूम में फरहाना और मालती की बहस फिर शुरू हो जाती है, जहां फरहाना आरोप लगाती है कि मालती हर बात में किसी न किसी का सहारा लेती है। थोड़ी देर बाद, तान्या भी फरहाना से उसके सामान को लेकर झगड़ पड़ती है। इसके बाद फरहाना तान्या से कहती है कि गौरव ने चालाकी से प्रणित को मालती से दूर कर दिया है।

घर में हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए गार्डन एरिया में बुलाते हैं। एक जर्नलिस्ट तान्या मित्तल से पूछता है कि वह खुद को ‘स्पिरिचुअल लीडर’ क्यों कहलाती हैं। तान्या जवाब देती है कि उन्होंने कभी ऐसा दावा नहीं किया और वह खुद को सिर्फ ‘स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर’ मानती हैं। जर्नलिस्ट से फटकार मिलने के बाद तान्या घर में अपने कामकाज को सही ठहराने की कोशिश करती हैं, लेकिन अमाल और गौरव उसकी बात पर हंसी उड़ाते हैं।

प्रणित को कहा ‘कटप्पा’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमाल यह बात मानने से इनकार कर देता है कि वह तान्या मित्तल को पसंद करते हैं। इसी बीच, एक जर्नलिस्ट प्रणित मोरे को बिग बॉस 19 का ‘कटप्पा’ कहते हैं, लेकिन प्रणित इस बात से सहमत नहीं होते। प्रणित ने कहा कि अशनूर की जगह अभिषेक को बाहर करने का उसका फैसला सही था और वह खुद को ‘कटप्पा’ नहीं मानता।

गौरव ने क्या कहा

गौरव खन्ना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताते हैं कि वह घर में अपने टीवी कैरेक्टर अनुज कपाड़िया की तरह बिहेव नहीं कर रहे हैं। जब उन्हें ‘लोमड़ी’ कहा जाता है, तो वह कहते हैं कि अगर वह शो जीतते हैं, तो वह पहले ऐसे कंटेस्टेंट होंगे जिन्होंने बिना किसी गाली-गलौज के जीत हासिल की। गौरव का कहना है, “मैं इस जंगल का मालिक हूं और मैं ही जीतूंगा।” साड़ी को लेकर उठे विवाद पर भी तान्या ने खुद को सही बताया। ब्रेक के बाद तान्या बिग बॉस से शिकायत करती दिखीं कि उनके लिए हर दिन इतना मुश्किल क्यों होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।