Bigg Boss 19: तान्य को हिट करने पर बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट ने अशनूर को लताड़ा, बोली-बहुत गलत किया

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे घर में ड्रामा बढ़ता जा रहा है। बीते एपिसोड में एक टास्क के दौरान अशनूर कौर ने तान्या मित्तल को लकड़ी के तख्ते से हिट किया, जिसके बाद से घर से लेकर सोशल मीडिया तक हंगामा हो रहा है।

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 10:02 AM
Story continues below Advertisement
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अशनूर की लगाई क्लास

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है घर का हंगामा, लड़ाइयां और भी बढ़ती ही जा रही हैं। कल रात टेलीकास्ट हुए एपिसोड में, हमने टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान घरवालों को आपस में खूब झगड़ते देखा था। गौरव खन्ना(Gaurav Khanna) ने इस टास्क जीता और वह सीधे फाइनल वीक में पहुंच गए। लेकिन इस बीच कुछ अन्य कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए बदतमीजी करते दिखाई दिए।

अशनूर कौर इन दिनों लोगों को खास पसंद नहीं आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में वह तान्या मित्तल के साथ गतल करती दिख रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद से लोगों ने अशनूर को घर से निकालने की डिमांड कर डाली है। वायरल वीडियो में अशनूर टास्क में हार जाती हैं। इसके बाद वह लकड़ी के तख्ते से तान्या को हिट करते हुए दिखाई देती हैं।

अब, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने भी अशनूर कौर को फटकार लगाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अगर अशनूर ने जानबूझकर ये किया था, तो यह हरकत बेहद गलत थी।


काम्या पंजाबी ने बिग बॉस 19 के कल रात के एपिसोड के बारे में एक्स पर लिखा- “हे भगवान अशनूर अगर तुमने वह जानबूझकर किया था तो यह गलत था। पूरे सीजन में तुम अच्छा खेली... अपनी क्लास, अपनी गरिमा बनाए रखी। अब अंत में आकर इसके करने की जरूरत नहीं थी। चलो सही गलत सच झूठ यह सब तो वीकेंड पर पता ही चल जाता। काम्या ने घरवालों द्वारा इतने अच्छे टास्क को इतनी जल्दी खत्म करने पर भी अफसोस जताया। उन्होंने इसे 'एक शानदार सेटअप की बर्बादी' बताया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।