Mrunal Thakur: ‘सर क्या खूबसूरत जर्नी है...’ डेटिंग रूमर्ड के बीच धनुष के पोस्ट पर मृणाल का कमेंट देख फैंस के कान हुए खड़े

Mrunal Thakur: डेटिंग की अफवाहों के बीच मृणाल ठाकुर ने धनुष की जमकर तारीफ की है। तेरे इश्क में रिलीज से पहले फिल्म को लेकर उनकी जर्नी की फोटो को एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
डेटिंग रूमर्ड के बीच धनुष के पोस्ट पर मृणाल का कमेंट देख फैंस के कान हुए खड़े

Mrunal Thakur: धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरे इश्क में आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म की रिलीज़ से पहले, धनुष ने बनारस की अपनी हालिया ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और याद दिलाया कि यही वह जगह थी जहां आनंद एल राय की फिल्म रांझणा में 'कुंदन' का सफर शुरू हुआ था।

उनके पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट किया। उन्होंने धनुष और उनके फिल्मी सफ़र की खूब तारीफ़ की। उनके इस कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा है, खासकर उनके और धनुष के बीच चल रही डेटिंग की अफवाहों के बीच आया ये कमेंट लोगों को कुछ और ही इशारा दे रहा है।

बीते दिन धनुष ने बनारस से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से कुछ में तेरे इश्क में और रांझणा के निर्देशक आनंद एल राय भी नजर आ रहे हैं। अपने कैप्शन में उन्होंने अपने सफ़र को याद करते हुए लिखा, "यादों की उन गलियों में घूमना जहां से ये सब शुरू हुआ था। कुंदन। एक ऐसा किरदार जो एक दशक से भी ज़्यादा समय से मेरे साथ जुड़ा है। कुंदन का नाम आज भी बनारस की सकरी गलियों में गूंजता है, जब लोग मुझे पुकारते हैं और मैं अब भी मुड़कर मुस्कुरा देता हूं। अब उन्हीं गलियों से गुज़रना, उसी घर के सामने बैठना, उसी चाय की दुकान से चाय की चुस्की लेना और पवित्र गंगा के किनारे उस आदमी के साथ चलना जिसने मुझे कुंदन दिया, एक साइकल पूरा होने जैसा लगता है। अब शंकर का समय है। तेरे इश्क में...। हर हर महादेव।

View this post on Instagram

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)


मृणाल ठाकुर ने धनुष की पोस्ट पर कमेंट किया और उनका हैंसला बढ़ाया। उन्होंने लिखा, "dhanushkraja सर... क्या खूबसूरत सफ़र है! ब्लॉकबस्टर!! कल्ट!!! लेगेसी!!, और उसके बाद हाई-फ़ाइव इमोजी भी शेयर की। धनुष ने स्माइली और सफ़ेद दिल वाले इमोजी के साथ जवाब दिया।

धनुष और मृणाल ठाकुर के डेटिंग की अफवाहें इसी साल अगस्त में शुरू हुईं। दोनों कलाकारों को मृणाल की फिल्म "सन ऑफ सरदार 2" के प्रीमियर पर देखा गया था। इससे पहले, धनुष की फिल्म "तेरे इश्क में" की रैप पार्टी में मृणाल की मौजूदगी ने भी लोगों को चौंका दिया था। हाल ही में मृणाल ने इंस्टाग्राम पर धनुष की बहनों को फॉलो किया, जिससे और खबरों को जोर मिल गया। हालांकि दोनों कलाकार अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो द्वारा प्रस्तुत 'तेरे इश्क में', आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित और भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा व नीरज यादव द्वारा लिखित यह फिल्म ए.आर. रहमान द्वारा निर्मित एक संगीतमय फिल्म है जिसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। धनुष और कृति सनोन अभिनीत यह फिल्म आज यानी 28 नवंबर, 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनिया भर में रिलीज़ हो चुकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।