Bigg Boss 19 के नए प्रोमो में दिखा कि इस हफ्ते घर का माहौल हाई वोल्टेज रहा। बिग बॉस 19 के घर में बीती रात एक अनोखी Movie Night ने माहौल पूरी तरह बदल दिया। बिग बॉस ने सभी घरवालों के लिए एक स्पेशल मूवी नाइट रखी, जिसमें कंटेस्टेंट्स को घर की अंदरुनी बातें और उनके बारे में दूसरे सदस्य क्या सोचते हैं यह क्लिप्स दिखाए गए। जैसे-जैसे वीडियो चले, माहौल हल्का-फुल्का रहा, लेकिन अचानक जुबानी जंग छिड़ गई।
वीडियो देखने के दौरान जब जीशान कादरी और बसीर अली दोनों दिल खोलकर हंसने लगे, तो आवेज दरबार को उनकी बातें बुरी लग गईं। गुस्से में आवेज ने उन्हें 'चोमू लोग' बोल दिया। इससे बसीर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह रिप्लाई करते हुए बोले—'चोमू तू होगा, चेला, चोमू, छिलके तू है।' टिप्पणी और तनातनी का सिलसिला यहीं नहीं रुका, बसीर ने यहां तक कह डाला, 'निकालूं क्या हिस्ट्री?' ये बात आवेज को बहुत चुभ गई और उन्होंने कहा, 'ये लोग कैसे निजी बातें कर सकते हैं?'
वहीं अन्य सदस्य भी इस मूवी नाइट के ट्वीस्ट से अचंभित हैं। अभिषेक बजाज मुस्कुराते देखे गए तो वहीं शहबाज ने बिग बॉस से पूछ ही लिया कि'क्या तीर मार रहे हो?' ऐसे में हर कोई अगले एपिसोड के इंतजार में है कि आखिर इस मूवी नाइट के बाद घर में कितवा बदलाव आएगा।