Credit Cards

Bigg Boss 19 की Movie Night ने मचाया घर में तहलका, क्यों फूट-फूटकर रोए Awez Darbar

Bigg Boss 19 New Promo: बिग बॉस की Movie Night के दौरान आवेज दरबार और बसीर अली के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसमें आवेज टूट के रो पड़े और बसीर ने उन्हें 'चोमू' कहकर ताना मारा।

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement

Bigg Boss 19 के नए प्रोमो में दिखा कि इस हफ्ते घर का माहौल हाई वोल्टेज रहा। बिग बॉस 19 के घर में बीती रात एक अनोखी Movie Night ने माहौल पूरी तरह बदल दिया। बिग बॉस ने सभी घरवालों के लिए एक स्पेशल मूवी नाइट रखी, जिसमें कंटेस्टेंट्स को घर की अंदरुनी बातें और उनके बारे में दूसरे सदस्य क्या सोचते हैं यह क्लिप्स दिखाए गए। जैसे-जैसे वीडियो चले, माहौल हल्का-फुल्का रहा, लेकिन अचानक जुबानी जंग छिड़ गई।

वीडियो देखने के दौरान जब जीशान कादरी और बसीर अली दोनों दिल खोलकर हंसने लगे, तो आवेज दरबार को उनकी बातें बुरी लग गईं। गुस्से में आवेज ने उन्हें 'चोमू लोग' बोल दिया। इससे बसीर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह रिप्लाई करते हुए बोले—'चोमू तू होगा, चेला, चोमू, छिलके तू है।' टिप्पणी और तनातनी का सिलसिला यहीं नहीं रुका, बसीर ने यहां तक कह डाला, 'निकालूं क्या हिस्ट्री?' ये बात आवेज को बहुत चुभ गई और उन्होंने कहा, 'ये लोग कैसे निजी बातें कर सकते हैं?'

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बात इतनी बढ़ गई कि आवेज दरबार फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने साफ कहा, 'ये लोग क्या बातें करते हैं, कैसे फेक एलिगेशन्स लगा सकते हैं?' उनके आंसू पूरे घर का माहौल ही बदल देते हैं। साथी सदस्य उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस मूवी नाइट ने रिश्तों में प्रतिस्पर्धा और नाराजगी का नया अध्याय जोड़ दिया।


वहीं अन्य सदस्य भी इस मूवी नाइट के ट्वीस्ट से अचंभित हैं। अभिषेक बजाज मुस्कुराते देखे गए तो वहीं शहबाज ने बिग बॉस से पूछ ही लिया कि'क्या तीर मार रहे हो?' ऐसे में हर कोई अगले एपिसोड के इंतजार में है कि आखिर इस मूवी नाइट के बाद घर में कितवा बदलाव आएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।