Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद के साथ शर्ट उतारकर नाचे Salman Khan!, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 पिछले 2 हफ्ते से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। ये बात अलग है कि लोगों को लग रहा है कि सलमान खान और मेकर्स कुनिका सदानंद के प्रति थोड़ा बायस्ड हैं। हालांकि इस बीच ही दोनों का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग शॉक्ड हो गए हैं।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
कुनिका सदानंद के साथ शर्ट उतारकर नाचे Salman Khan!

Bigg Boss 19: हर साल सलमान खान कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन में कोई न कोई ऐसा आता है, जिसके प्रति होस्ट और मेकर्स पर बायस्ड होने के आरोप लगाए ही जाते हैं। इस सीजन में वह कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद बन गई हैं। जब बीते हफ्ते नॉमिनेट होने और सबसे कम वोट्स मिलने के बाद भी कुनिका घर से बेघर नहीं हुईं तो इस शो को देख दर्शकों का गुस्सा बाहर आ गया है।

इतना ही नहीं, जिस तरह से कुनिका सभी के परिवार को लेकर कमेंट करती हैं और फिर भी सलमान उन्हें कुछ नहीं कह रहे हैं। सलमान का रवैया भी फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान से कुनिका के पुराने रिश्ते हैं, इसलिए मेकर्स उन पर मेहरबान है। अब इन सभी आरोपों के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने कंधें पर शॉर्ट ड्रेस पहनी जिस लड़की को उठाया है, वह कोई और नहीं, बल्कि कुनिका ही हैं।

सोशल मीडिया पर सलमान खान और कुनिका सदानंद के इस वायरल वीडियो को रुबीना दिलैक के एक फैन क्लब 'रुबियोलॉजी' ने एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पुराने वीडियो में सलमान खान शर्टलेस होकर खूब डांस करते दिख रहे हैं और उनके साथ कई बैकग्राउंड डांसर्स भी दिख रहे हैं। तभी एक लड़की मंच पर आती है, जिसने ब्लू रंग की मिनी ड्रेस पहनी है।


लड़की वीडियो में सलमान खान के क्लोज होने की कोशिश करती है... कभी उनकी बॉडी को छूती है। भाईजान खुद पर गिरती इस लड़की को उठाकर अपने कंधे पर रख लेते हैं। इस पेज ने ये दावा किया कि इस वीडियो में नजर आ रही लड़की कोई और नहीं, बल्कि कुनिका हैं। उसने लिखा, "अब मुझे समझ आया सलमान खान कुनिका की तरफ इतना क्यों झुके हैं।

वहीं अब फेक्ट चेक के बाद सामने आया है कि इंटरनेट पर ये जो वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, उसमें सलमान खान हैं, लेकिन इसमें नजर आ रही लड़की कुनिका सदानंद नही हैं। इस वीडियो में सलमान जो लड़की है, वह कोरियोग्राफर पोनी वर्मा हैं, जो सिंघम एक्टर प्रकाश राज की वाइफ हैं। वहीं ये 1998 के एक फेमस अवॉर्ड का प्रोफेशनल डांस वीडियो है, जो वायरल हो रहा है।

सलमान खान और कुनिका सदानंद दोस्त नहीं हैं। दोनों ने बस कई फिल्मों में साथ काम किया है, उन दोनों ने साथ में 'हम साथ-साथ है', प्यार तो होना ही था, शादी करके फंस गया, जैसी फिल्मों में की हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 11, 2025 1:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।