Credit Cards

Bigg Boss 19: सलमान सिर्फ कुछ हफ्तों के मेहमान! 'बिग बॉस 19' से चौंकाने वाली खबर

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19’ का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है और सलमान खान की मौजूदगी ने शो को शुरुआत से ही खास बना दिया है। इस बार का सीजन नए ट्विस्ट, अप्रत्याशित बदलाव और दमदार थीम के साथ दर्शकों को चौंकाने वाला है। शुरुआत ने ही साफ कर दिया है कि आगे का खेल और भी दिलचस्प होगा

अपडेटेड Aug 26, 2025 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का थीम राजनीति पर आधारित है, जहां जनता की राय ही खेल का रुख तय करेगी।

‘बिग बॉस 19’ का आगाज़ हो चुका है और शो ने आते ही सुर्खियां बटोर ली हैं। सलमान खान की वापसी के साथ ये सीजन पहले ही खास बन चुका है, लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है। दर्शकों के लिए ये सीजन नए ट्विस्ट और अप्रत्याशित बदलाव लेकर आया है। ओटीटी और टीवी पर एक साथ प्रसारित हो रहे इस शो का माहौल पहले ही दिन से गर्म है। कंटेस्टेंट्स के बीच दिलचस्प टकराव, साजिशें और राजनीति-थीम से जुड़े नए खेल ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। सलमान खान की मौजूदगी शो को हमेशा की तरह भव्य बनाती है, लेकिन उनकी सीमित मौजूदगी को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

इस बार की शुरुआत ने फैंस को एक बार फिर स्क्रीन से जोड़े रखा है और हर कोई जानना चाहता है कि आगे इस सीजन में क्या धमाका होगा। कुल मिलाकर, बिग बॉस का ये सीजन पहले से ज्यादा रोमांचक और चर्चित साबित हो रहा है।

सलमान खान सिर्फ 15 हफ्तों तक होस्ट करेंगे शो


कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस बार केवल तीन महीने यानी 15 हफ्तों तक ‘बिग बॉस 19’ की होस्टिंग करेंगे। इसके बाद शो की कमान फराह खान और करण जौहर को सौंपी जाएगी, जो पहले भी उनकी अनुपस्थिति में शो को संभाल चुके हैं।

फीस में आई कटौती

हिंदुस्तान टाइम्स और टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान इस बार हर वीकेंड लगभग 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। पूरी अवधि में उनकी कमाई करीब 150 करोड़ रुपये होगी, जो पिछले सीजन की कमाई (200 से 250 करोड़ रुपये) से कम है। बावजूद इसके, वो टीवी के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार बने हुए हैं।

शो का थीम और टाइमिंग

‘बिग बॉस 19’ का थीम राजनीति पर आधारित है, जहां जनता की राय ही खेल का रुख तय करेगी। शो का प्रीमियर 24 अगस्त को JioCinema पर रात 9 बजे हुआ और टीवी प्रसारण रोजाना रात 10:30 बजे होगा। इस बार 16 जाने-माने सेलिब्रिटीज शो में शामिल हैं, जिनके बीच दिलचस्प टकराव देखने को मिलेगा।

Cinema Ka Flashback: हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन, जो कभी नहीं बनना चाहता था एक्टर, हीरो से ज्यादा वसूल करता था फीस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।