Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का शानदार आगाज गया है और अब घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने गेम खेलना भी शुरू कर दिया है। सीजन शुरू होते ही पहले एपिसोड में तान्या मित्तल एक्ट्रेस अशनूर कौर पर भड़कती हुई दिखाई दीं। तान्या ने अशनूर को 'बद्तमीज' और 'एहसान फरामोश' कहा है। वहीं दोनों के बीच आवेज दरबार अशनूर का पक्ष लेते दिखे। उनकी तरफ से सफाई पेश की, लेकिन अशनूर ने कुछ नहीं बोला।
'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें तान्या मित्तल गुस्से में दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि भाई मुझे अशनूर बहुत ही बद्तमीज लगी। बिना किसी बात के मुझसे लड़ रही हैं। वो सामने से लड़ाई क्यों मोल ले रही है। 10 साल छोटी है मुझसे, अभी मैं फिर अपनी फॉर्म में आ जाऊंगी। बहुत एहसान फरामोश और बद्तमीज है।
तान्या की को बीच में टोकते हुए आवेज दरबार ने अशनूर कौर के पक्ष में सफाई दी। वो कहते हैं कि ऐसी बात नहीं है, उसकी बात का ये मतलब नहीं था। वो बस कह रही थी कि हम लोग बात कर रहे हैं, आप एक मिनट या कुछ समय दो। इस पर तान्या बोलती हैं कि वो बहुत एटीट्यूड में मुझसे बात करती है।
तान्या ने कहा कि मतलब एक बात करने की टोन भी होती है। मैं कुछ कह नहीं रही हूं अभी। एक तो कोई अपना काम छोड़कर आपकी मदद कर रहा है, आपका काम पहले करा रहा है। कम से कम आपको उसका एहसान मानना चाहिए, वो तो है ही नहीं। ऊपर से लड़ और रही हैं।
तान्या मित्तल यहीं नहीं रुकती हैं। वह आगे कहती हैं कि जब मैंने उससे कहा तो वो किस चीज पर लड़ कर रही है। एक तो मैंने आपका सारा काम कर दिया, तो मुझे तो बता दो कि मेरा काम कौन करने वाला है। अगर नेहल कोई तुम्हें सोते हुए नहीं उठा रहा है और तीन लोगों का काम अकेले कर दे रहा है तो कम से कम थैंक्यू तो बोलोगे न। थैंक्यू बोलने की जगह उसे एटीट्यूड दिखा रहे हो।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। बता दें कि टीवी और फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस अशनूर कौर सबसे पहले बिग बॉस 19 के घर में प्रवेश करने वाली कंटेस्टेंट्स हैं। 21 साल की अशनूर ने बाल कलाकार के तौर पर करियर शुरू किया और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘पाटियाला बेब्स’ जैसी सफल सीरियल्स में काम किया है। वह शो की सबसे युवा प्रतियोगी हैं।
इस बार बिग बॉस 19 के निर्माता और कास्ट ने “घर वालों की सरकार” की अनूठी थीम के जरिए कंटेस्टेंट्स को नई चुनौतियों और जिम्मेदारियों से रूबरू कराया है। फैंस देखेंगे कि कैसे ये कंटेस्टेंट्स आपस में मिलकर घर की नीतियां बनाते हैं, किस तरह से वे अपनी-अपनी रणनीतियां अपनाते हैं और किसने कितना दम दिखाया।
टेलीविजन और ओटीटी दोनों पर प्रसारित होने वाला यह शो जिओ हॉटस्टार पर रात 9 बजे शुरू होता है और कलर्स चैनल पर 10:30 बजे। फैंस सलमान खान की होस्टिंग में ड्रामा, मनोरंजन और कंटेस्टेंट्स की हरकतें देखने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।