Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में पूरी-सब्जी को लेकर मचा बवाल, जिशान और कुनिका के बीच हुआ भयंकर बहस

Bigg Boss 19: आज के एपिसोड की शुरुआत होते ही माहौल गरम हो गया। नेहल ने अभिषेक और फरहाना की नजदीकियों पर सवाल उठाए और अशनूर से नाराजगी जताई कि उन्होंने दोस्त होते हुए भी अभिषेक को कुछ नहीं कहा। इस दौरान अशनूर का गुस्से वाला रूप सामने आया

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 12:02 AM
Story continues below Advertisement
आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में आज क्या-क्या हुआ

'बिग बॉस 19' का एपिसोड हर दिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, इसमें काफी ट्विस्ट दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर टेंशन और लड़ाइयां देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में जहां घरवालों को नया कैप्टन मिला था तो वहीं आज घर में पूरी को लेकर लड़ाई हो गई। आज के एपिसोड में घर में जीशान कादरी और कुनिका के बीच खाने को लेकर जोरदार लड़ाई हुई, जिसके बाद कुनिका रोने लगती है। आइए जानते हैं आज शो में क्या-क्या हुआ

अशनूर और नेहल में हुई बहस

आज के एपिसोड की शुरुआत होते ही माहौल गरम हो गया। नेहल ने अभिषेक और फरहाना की नजदीकियों पर सवाल उठाए और अशनूर से नाराजगी जताई कि उन्होंने दोस्त होते हुए भी अभिषेक को कुछ नहीं कहा। इस दौरान अशनूर का गुस्से वाला रूप सामने आया। अभिषेक ने घर में जारी विवादों के बीच अपने दोस्तों मृदुल, तान्या और आवेज को उनका साथ देने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने बताया कि मुश्किल वक्त में इनका सपोर्ट उनके लिए बहुत मायने रखता है। वहीं तान्या ने भी साफ किया कि पोहा वाले मामले में वह पहले दिन से अभिषेक के साथ थीं।


बसीर घरवालों को दी सजा की धमकी

वहीं दूसरी फरहाना ने नेहल से कहा कि भले ही वह बसीर के खिलाफ खड़े लोगों का समर्थन करती रही हों, लेकिन अभिषेक की हरकतें उन्हें पसंद नहीं हैं। उन्होंने उस घटना का जिक्र किया जब अभिषेक ने उनकी अनुमति के बिना उन्हें उठा लिया था, जो अब भी घर में तनाव की वजह बना हुआ है। बिग बॉस 19 के घर में माहौल तब और गरम हो गया जब बसीर ने साफ कह दिया कि जो भी अपने काम पूरे नहीं करेगा, उसे सीधी सजा मिलेगी। इसी बीच तान्या और नीलम ने आपस में बात करते हुए माना कि कुनिका से सुलह करना उनके लिए रणनीतिक रूप से फायदेमंद हो सकता है। उनका कहना था कि यहां रिश्ते ज्यादातर दोस्ती से नहीं, बल्कि खेल की मजबूरी और रणनीति से तय होते हैं।

अभिषेक रहे चर्चा में

बिग बॉस 19 में बसीर ने जीशान को बताया कि नेहल, नतालिया के गिरने की घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना चाहती है और उस पर दबाव बना रही है। इस पर जीशान ने नेहल के रवैये से असहमति जताई और उसके बर्ताव पर सवाल खड़े किए। दूसरी तरफ नेहल ने अशनूर से शिकायत की कि घरवाले अभिषेक से ठीक से बात नहीं कर रहे और मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे। अशनूर ने अभिषेक का पक्ष लेते हुए कहा कि उसने तुरंत फरहाना से माफी मांगी थी। अगले दिन सुबह गौरव फरहाना को सलाह देते हैं कि उन्हें सीधे अभिषेक से बात करनी चाहिए।

जीशान और कुनिया के बीच हुई बहस

बिग बॉस 19 में बसीर एक बार फिर फरहाना के साथ फ्लर्ट करते हैं, लेकिन फरहाना उन्हें कोई तवज्जो नहीं देतीं। उधर किचन में तान्या और कुनिका मजाकिया अंदाज में सास-बहू बनकर बातचीत कर रही थीं, जहां तान्या पूरियां तल रही थीं और कुनिका उन्हें और बेहतर बनाने की हिदायत दे रही थीं। नीलम भी इस मस्ती में शामिल थीं। तभी कुनिका ने सबको प्लेट से पूरियां निकालकर वेट करने को कहती है, जिस पर जीशान भड़क जाते है। बाद में जब कुनिका ने उन्हें खाने के लिए कहा तो जीशान ने साफ कर दिया कि वे पहले वॉशरूम साफ करेंगे और प्लेट से खाना निकलवाने पर अपनी नाराजगी जताई। बसीर ने भी कुनिका से इस बारे में चर्चा की, मगर कुनिका अपने फैसले को सही ठहराती रहीं। कुनिका के फैसले को लेकर घरवालों की नाराजगी बढ़ गई और ज्यादातर सदस्य उनके खिलाफ खड़े नजर आए। इसके बाद जीशान और कुनिका में काफी बहस हुआ।

अमाल और फहहाना के बीच बहस

बाद में जब कुनिका खाना खाने बैठीं तो वह रो पड़ीं और बोलीं कि दूसरों को खिलाने के बाद ही खुद खाती हैं। बसीर ने उन्हें समझाने की कोशिश की, जबकि फरहाना ने आकर खुलासा किया कि तान्या का कहना था कि उन्होंने और नीलम ने कभी किसी को खाने से नहीं रोका, तो फिर कुनिका को रोकने की क्या जरूरत थी। बसीर आकर तान्या से बात करने को कहते हैं और वो मना कर देती है। घर में चल रहे हंगामे के बीच अमल मलिक भी विवाद में कूद पड़े। उनका कहना था कि फरहाना बेवजह सबको भड़का रही हैं, वहीं फरहाना ने कहा वह सिर्फ तान्या की कही सच्चाई सामने रख रही हैं। इसके बाद नेहल भी इस झगड़े में शामिल हो गईं। अमल ने समझाने की कोशिश की कि दो लोगों की लड़ाई को आपस में ही खत्म होना चाहिए, लेकिन फरहाना अपनी बात पर अड़ी रहीं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2025 11:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।