Ashish Warang Dies: फिल्म इंड्रस्टी से एक बुरी खबर आ रही है। मराठी और हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर आशीष वारंग का निधन हो गया है। एक्टर की उम्र मात्र 55 साल की थी। हालांकि मौत की वजह आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोट्स के मुताबिक, वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। आशीष वारंग के अचानक निधन से को-स्टार्स और फैन्स में गहरा सदमा लगा है। आशीष वारंग कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
आशीष वारंग कई हिट फिल्मों में साइड रोल किए है। एक्टर को रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' से सबसे ज्यादा पहचान मिली थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में थे।
आशीष वारंग ने हिंदी और मराठी इंड्रस्टी में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। आशीष वारंग ने सूर्यवंशी, मर्दानी, सिम्बा, सर्कस और एक विलेन रिटर्न्स जैसी कई हिट फिल्मों में दमदार काम किया। खासकर पुलिस अफसर की उनकी भूमिकाओं को दर्शकों ने खूब पसंद किया, जो उनके करियर की पहचान बन गई। फिल्मों के साथ-साथ वे मराठी टीवी, सिनेमा और अलग-अलग विज्ञापन परियोजनाओं में भी सक्रिय रहे है। एक्टर के अचानक निधन से हर कोई हैरान है।
इन लोगों के साथ किए है काम
फिल्मों के साथ आशीष वारंग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थे और अक्सर बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते थे, जो उनके लंबे करियर को दिखाता था। आशीष वारंग ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रानी मुखर्जी, अजय देवगन, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, आशुतोष राणा, जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों और डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ काम किया। वे अक्सर सोशल मीडिया पर इन मुलाकातों और अपने अनुभवों की झलकियां शेयर करते रहते थे।