Shahid Kapoor: एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे पॉवरफुल कपल में से एक माने जाते हैं। हाल ही में कपल ने अपना नया बिजनेस शुरू किया है। शाहिद कपूर और मीरा कपूर हाल ही में दिल्ली में अपने नए इन्वेस्टमेंट 'एथलेटिफ्रीक' के पहले स्टोर के लॉन्च पर पहुंचे। ये अमेरिका का एक एथलीजर ब्रांड है, जिसने अब भारत में भी शुरुआत की है। इस ब्रांड की वेबसाइट भी शुरू हो गई है। लेकिन वेबसाइट पर कपड़ो को कीमतों को देखकर लगता है कि ये आम ग्राहकों के लिए नहीं है। ये उन लोगों के लिए है जो अपने कपड़ों पर ज्यादा खर्च करने में हिचकिचाते नहीं हैं। यहां पर महिलाओं के ब्लेजर 12,999 रुपये और एक सिंपल पोलो शर्ट 7,499 रुपये में मिल रही है।
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टोर में अभी 200 प्रोडक्ट्स हैं और अगले तीन महीनों में यह संख्या बढ़कर 550 हो जाएगी। वेबसाइट पर मौजूद आइटम्स की कीमतें भी काफी प्रीमियम हैं। जैसे पुरुषों के लिए हुडी 11,499 रुपये, शॉर्ट्स 7,499 रुपये और जैकेट 8,999 रुपये में मिल रही है। वहीं महिलाओं के लिए लेगिंग 7,999 रुपये, स्पोर्ट्स ब्रा 6,999 रुपये और स्कर्ट 9,999 रुपये में उपलब्ध है।
बिजनेस टुडे से बात करते हुए शाहिद कपूर ने बताया कि 'एथलीटफ्रीक' के कपड़े असल में खुद को फिजिकल और मानसिक तौर पर व्यक्त करने का तरीका हैं। उनके मुताबिक, ये सिर्फ दिखने की बात नहीं, बल्कि इस बारे में है कि आप अपने मन में कैसा महसूस करते हैं। जब कोई अपने इस पहलू से जुड़ता है, तभी वह असली मायनों में एथलीटफ्रीक कहलाता है। शाहिद ने आगे कहा, "ये ब्रांड खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो जिम के कपड़े खरीदने के लिए विदेश जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे कई ऐसे लोगों को जानते हैं जो सिर्फ अच्छे जिम आउटफिट्स लेने के लिए बाहर से शॉपिंग करते हैं।"
शाहिद ने आगे कहा, "इसीलिए उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न भारत में ही ऐसा स्टोर खोला जाए, जहां उन्हें वही क्वालिटी आसानी से मिल सके। उनका मानना है कि अभी इस ब्रांड को लॉन्च करने का सबसे सही समय है।" बता दें इससे पहले मीरा ने मुंबई में 'धुन वेलनेस' शुरू किया था, जिसमें शाहिद भी पार्टनर हैं। एथलीटफ्रीक की शुरुआत मो और नूर वाधवानी ने की थी, जबकि कंपनी के सीईओ प्रिया तुलशन और सीओओ विदित तुलशन हैं। इसमें खास बात ये हैं की नूर वाधवानी और प्रिया तुलशन, मीरा राजपूत की बहनें हैं।