Credit Cards

Weekend Ka Vaar: सलमान खान के सामने भिड़े अभिषेक और मालती, बिग बॉस के घर से बाहर हुए जीशान कादरी

Bigg Boss 19: फैंस हर हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज के शो में सलमान खान ने घर वालों से कई मजेदार टास्क करवाएं। इस हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से जीशान कादरी घर से बाहर हो गए

अपडेटेड Oct 12, 2025 पर 11:26 PM
Story continues below Advertisement
आज वीकेंड का वार एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड का खास रहा। फैंस हर हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज के शो में सलमान खान ने घर वालों से कई मजेदार टास्क करवाए। शो में जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर और कॉमेडियन रवि गुप्ता ने अपनी मजेदार परफॉर्मेंस से सलमान खान और सभी कंटेस्टेंट्स को खूब हंसाया। वहीं इस हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से जीशान कादरी घर से बाहर हो गए।

कैसे हुई एपिसोड की शुरुआत

एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान ने घरवालों से एक मजेदार एक्ट करवाया, जिसमें सभी ने एक-दूसरे की नकल उतारी। मालती, बसीर और गौरव समेत कई कंटेस्टेंट्स ने अपने साथी खिलाड़ियों का रोल निभाकर हंसी का माहौल बना दिया। अशनूर ने अभिषेक बनकर मजाकिया अंदाज दिखाया, जबकि मृदुल और प्रणित की मिमिक्री ने सबको खूब हंसाया। वहीं जब अभिषेक और तान्या की नकल उतारी तो वो तान्या को अच्छा नहीं लगा। वहीं आज शो में सलमान ने अभिषेक से मालती का हाथ देखने को कहा, वहीं इस दौरान सलमान खान के सामने अभिषेक और मालती के बीच बहस हो गया।


शो में आई जेमी लीवर

'बिग बॉस 19' के मंच पर इस बार कॉमेडी का तड़का जेमी लीवर ने लगाया। उन्होंने फराह खान सहित कई सेलिब्रिटीज की मजेदार मिमिक्री कर सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया। सलमान खान भी उनके कॉमिक टाइमिंग से बेहद प्रभावित नजर आए। जेमी ने तान्या के अंदाज और उनके भावुक पलों की नकल कर माहौल को हल्का कर दिया, वहीं कुनिका सदानंद और अमाल मलिक की नकल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। एपिसोड के अंत में पता चला कि नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे इस हफ्ते सुरक्षित हैं और दर्शकों का भरपूर समर्थन उन्हें मिला है।

सलमान ने घर वालों से करवाया टास्क

'बिग बॉस 19' के हालिया एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि कौन किसका फॉलोअर या "चमचा" दिखता है। इस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे पर खुलकर बात की है। बसीर ने मृदुल और कुनिका ने नीलम को निशाने पर लिया। कई सदस्यों, जिनमें नेहल, फरहाना, अभिषेक और अशनूर ने भी नीलम को तान्या की फॉलोअर बताया। वहीं, मालती ने मृदुल का नाम लिया और अमल ने मजाक में कहा कि अशनूर और अभिषेक दोनों एक-दूसरे के चमचे लगते हैं।

शो में स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने अपनी मौजूदगी से माहौल हल्का कर दिया। सलमान ने उनके टैलेंट की तारीफ की, जबकि रवि ने मजाक में कहा कि वो उनसे मिलने को लेकर थोड़ा नर्वस थे क्योंकि लोग उन्हें अरिजीत सिंह जैसा कहते हैं। सलमान ने हंसते हुए पुराने मतभेदों पर बात साफ की और कहा कि अब सब ठीक है।

जीशान गए घर से बाहर

मृदुल और प्रणित के सेफ होने के बाद बसीर, नीलम, अशनूर और जीशान में से जीशान को घर से बाहर होना पड़ा। उनके एविक्शन पर नीलम भावुक होकर रो पड़ीं। इसके बाद शो में कॉमेडियन रवि गुप्ता ने एंट्री ली और अपनी मजेदार रोस्टिंग से घरवालों को खूब हंसाया। इस बीच अमाल और तान्या के बीच तनाव बढ़ता दिखा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।