बिग बॉस 19 में शुरुआत से ही फैंस के फेवरेट शो बना हुआ है। आज वीकेंड के वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट की काफी क्लास लगाई, खासकर गौरव खन्ना की। वहीं घर को अभिषेक बजाज के तौर पर नया कैप्टन मिल गया है। अभिषेक घर में अपनी लीडरशिप दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक नया टास्क दिया। टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को यह चुनना था कि घर का कौन सा सदस्य शो के पोस्टर या थंबनेल का हिस्सा बनने के लायक नहीं है।
इस दौरान हर किसी ने अलग-अलग नाम लिए और एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए। इस दौरान घर के ज्यादातर सदस्यों ने गौरव खन्ना का नाम लिया। इस पूरे एपिसोड में हर कोई अपनी सफाई देता नज़र आया, लेकिन किसी ने भी पीछे हटने का नाम नहीं लिया। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ।
वीकेंड के वार में सलमान ने लगाई क्लास
‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों से खुलकर बात की। उन्होंने अभिषेक से कहा कि नॉमिनेशन टास्क में जब किसी ने उन्हें नहीं बचाया, तो यह साफ दिखा कि घर में उनका कोई सच्चा दोस्त नहीं है। इसी दौरान सलमान ने गौरव पर भी सवाल उठाए। फरहाना से मजाक में कंटेस्टेंट्स की नकल करवाई गई, जिसके बाद सलमान ने गौरव से राय पूछी। गौरव ने इसे अच्छा एक्ट बताया, लेकिन सलमान ने साफ कहा कि घर में वह खुद भी बस यही कर रहे हैं, सिर्फ रिव्यू कर रहे हैं, असली खेल का हिस्सा नहीं बन रहे।
सलमान खान ने गौरव से कहा कि वह पूरे हफ्ते खेल में कहीं नजर नहीं आए और फ्रंटफुट पर खेलने से बच रहे हैं। गौरव ने वादा किया कि आगे अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश करेंगे। इस पर सलमान ने साफ कहा कि लोग उन्हें अब तक असली रूप में नहीं देख पाए हैं और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वह खुद को साबित करेंगे।
‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड एपिसोड में सलमान खान ने मृदुल को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मृदुल खुद से खेल नहीं रहे और हमेशा किसी न किसी के सहारे गेम में टिके रहते हैं। सलमान ने समझाया कि शो असली पर्सनैलिटी दिखाने का है, जहां कंटेस्टेंट्स को बोरिंग पलों को भी रोचक बनाना होता है। उन्होंने मृदुल को चेताया कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स होना ही काफी नहीं, क्योंकि अगर दर्शकों को कंटेंट नहीं मिला तो लोग उन्हें आसानी से छोड़ सकते हैं।
एपिसोड के आखिर में सलमान खान ने कहा कि नॉमिनेशन में आए अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली और प्रणित मोरे में से एक कंटेस्टेंट इस हफ्ते बिग बॉस का घर छोड़कर बाहर जाएगा।