Bigg Boss 19: इस बार सलमान नहीं फराह के हाथों मे होगी वीकेंड के वार की कमान, इन कंटेस्टेंट की जमकर लगाएंगी क्लास

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट करती दिखेंगी। सलमान इस समय 'बैटल ऑफ गलवान इन लद्दाख' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वीकेंड का वार में में फराह घरवालों की जमकर क्लास लगाती हुई नजर आएंगी

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान अपनी बेबाक बातों से कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगी

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड के वार एपिसोड में इस बार एक बड़ा बदलाव होने वाला है। आमतौर पर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आते है। लेकिन इस बार वीकेंड पर सलमान खान नहीं नजर आएंगे। बल्कि सलमान की जगह इस वीकेंड के एपिसोड में फराह खान होस्ट करेंगी। सलमान खान इन दिनों अपूर्व लाखिया की नई वॉर ड्रामा फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान इन लद्दाख' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान अपनी बेबाक बातों से कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगी।

इस वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान नेहल चुडासमा, बसीर अली, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक को उनके खेल के तौर-तरीकों और एक-दूसरे के लिए कहे गए बयानों पर जमकर फटकार लगाती हुई नजर आएंगी।

नेहल को दिया 'वुमन कार्ड'


इस हफ्ते फिल्ममेकर फराह खान ने नेहल चुडासमा को आड़े हाथों लेते हुए नजर आएंगी। उन्होंने अमाल मलिक पर लगाए गए फिजिकल अटैक के आरोप और कप्तानी टास्क में उनके बिहेवियर को लेकर नेहल की जमकर आलोचना की। फराह ने नेहल को एक कार्ड दिया, जिस पर 'वुमन कार्ड' लिखा था। इसके अलावा फराह खान ने इस दौरान अमाल मलिक को सपोर्ट भी किया। हालांकि, फराह ने अमाल को बार-बार सॉरी बोलने पर भी फटकार लगाते हुए नजर आएंगी। फराह ने साफ शब्दों में पूछा, "तुम बार-बार सॉरी क्यों बोल रहे थे नेहल को? क्या तुम्हें पता नहीं था कि तुम्हारी गलती नहीं थी।"

बसीर की भी लगाई क्लास

इसके साथ ही फराह ने बसीर अली को भी आड़े हाथों लिया है। बसीर ने घरवालों को “घटिया लोग” कहा था और उन्हें सही कंटेस्टेंट नहीं माना। फराह ने बसीर के इस रवैये पर तंज कसते हुए पूछा – “तुम्हें किस तरह के कंटेस्टेंट चाहिए? क्या तुम्हारे लिए दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट को घर में भेज दें?”

ये हो सकते हैं बाहर

इस हफ्ते नामांकन टास्क के बाद जिन कंटेस्टेंट्स पर बाहर होने का खतरा है, वे हैं नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर शामिल हैं। मृदुल और नतालिया 19 मिनट का सही अंदाजा लगाने वाले टास्क में हार गए, वहीं अभिषेक बजाज ने एक्टिविटी रूम बंद कर दिया जिससे टास्क रुक गया और इसी वजह से बिग बॉस ने सीधा अवेज और नगमा को नॉमिनेट कर दिया।

Yami Gautam: मैडॉक ऑफिस के बाहर यामी गौतम हुईं स्पॉट, जल्द करेंगी नए प्रोजेक्ट ऐलान?

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 12, 2025 8:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।