बिल गेट्स और वह भी टीवी सीरियल में। अचरज तो होगा ही। आप और भी हैरत में पड़ जाएंगे जब आपको पता चलेगा कि बिल गेट्स सास बहू सीरियल में भारत के ओटीटी प्लेलटफार्म पर नजर आएंगे। जी हां टीवी के इतिहास में पहली बार ये हो रहा है कि बिल गेट्स जैसी शख्सियत सुपर हिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' के एक एपीसोड में नजर आएंगे।
