Rupee Vs Dollar: मजबूत घरेलू बाजारों और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर आशावाद के चलते बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे बढ़कर 88.21 (अनंतिम) पर बंद हुआ । विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि व्यापार समझौते को लेकर आशावाद और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से बाजार में तेजी आई और निवेशकों का उत्साह बढ़ा, जबकि आयातकों की डॉलर मांग ने तेज बढ़त को सीमित कर दिया।इसके अलावा अमेरिकी एफओएमसी बैठक के फैसले से पहले निवेशक सतर्क बने हुए हैं।
