Get App

Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत! सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी मात, जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली यादगार पारी

India vs Australia Women World Cup Semifinal: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। रविवार (2nd नवंबर 2025) को फाइनल में मेजबान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। जेमिमा रोड्रिग्स के जुझारू शतक ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 11:38 PM
Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत! सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी मात, जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली यादगार पारी
Women's Cricket World Cup 2025: रविवार (2nd नवंबर 2025) को फाइनल में भारत का सामना मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका से होगा

Women's Cricket World Cup 2025: भारत ने गुरुवार (गुरुवार) को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार (2 नवंबर 2025) को फाइनल में मेजबान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। जेमिमा रोड्रिग्स के जुझारू शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी।

नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना जल्दी आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 257 रन बनाए।

जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली ऐतिहासिक पारी

जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे बड़े मंच पर अपने जीवन की यादगार पारी खेली। उनकी नाबाद 127 रन की पारी की बदौलत भारत ने महिला विश्व कप के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अब दो नवंबर को फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इससे टूर्नामेंट को नया विजेता मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें