Honda India 2030 plan: जो लोग Honda की गाड़ियों को पसंद करते हैं उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल, जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda Motor 2030 तक भारत में 10 नई कारों को लॉन्च करने की घोषणा की है। इन गाड़ियों में 7 नई SUVs शामिल होगी। वहीं, इन गाड़ियों का मुकाबला भारतीय बाजार में Suzuki, Toyota और Hyundai जैसी ऑटोमेकर कंपनियों के साथ होगा। चलिए अब डिटेल में जानते हैं कि Honda की अपकमिंग 10 नई गाड़ियां कैसी होनी हैं और इनमें कौन-कौन से फीचर मिल सकते हैं?
