Get App

Hyundai इंडियन मार्केट में फिर से अपनी दमदार पोजीशन हासिल करेगी, वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की लॉन्च से की शुरुआत

FY21 के बाद Hyundia Motor India की बाजार हिस्सेदारी घटने लगी। FY22 में यह 15.68 फीसदी पर आ गई। FY23 में यह 14.59 फीसदी पर आ गई। FY24 में 14.57 फीसदी और FY25 में 13.29 फीसदी पर आ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 8:49 PM
Hyundai इंडियन मार्केट में फिर से अपनी दमदार पोजीशन हासिल करेगी, वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की लॉन्च से की शुरुआत
अभी ह्युंडई के पोर्टफोलयो में Grandi10 Nios, i20, Aura, Verna जैसी हैचबैक गाड़ियां हैं।

ह्यूंडई मोटर इंडिया ने इंडियन पैसेंजर व्हीकल्स मार्केट में दोबारा 15 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 4 नवंबर को बड़ा कदम बढ़ाया। कंपनी ने नई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की। यह 26 मॉडल्स लॉन्च करने के कंपनी के प्लान की शुरुआत है। कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2030 तक सभी 26 मॉडल्स लॉन्च कर देगी। फाइनेंशियल ईयर 2021 में घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स मार्केट में ह्युंडई की बाजार हिस्सेदारी 17.39 फीसदी थी।

FY21 से लगातार घट रही है कंपनी की बाजार हिस्सेदारी

FY21 के बाद Hyundia Motor India की बाजार हिस्सेदारी घटने लगी। FY22 में यह 15.68 फीसदी पर आ गई। FY23 में यह 14.59 फीसदी पर आ गई। FY24 में 14.57 फीसदी और FY25 में 13.29 फीसदी पर आ गई। इस फाइनेंशियल ईयर के पहले छह महीनों में ह्यूंडई की बाजार हिस्सेदारी गिरकर 13.25 फीसदी रह गई। कंपनी ने फिर से इंडियन मार्केट में अपनी पोजीशन मजबूत करना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने बड़ा प्लान बनाया है।

टाटा मोटर्स और महिंद्रा से मिल रहा बड़ा चैलेंज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें